Advertisement

Gurugram Crime News: मध्य प्रदेश से आकर गुरुग्राम में करती थीं चोरी, कादिया गैंग की 8 महिलाएं गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर-14 मार्केट में एक महिला का पर्स चोरी करने के आरोप में मध्य प्रदेश की कादिया गैंग की आठ महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. 14 फरवरी को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पर्स चोरी हो गया था.

यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल सांकेतिक तौर पर किया गया है. यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल सांकेतिक तौर पर किया गया है.
aajtak.in
  • गुरुग्राम,
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर-14 मार्केट में एक महिला का पर्स चोरी करने के आरोप में मध्य प्रदेश की कादिया गैंग की आठ महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. 14 फरवरी को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पर्स चोरी हो गया, जिसमें पैसे और जरूरी दस्तावेज थे. मामला सेक्टर-14 पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया और जांच क्राइम ब्रांच, सेक्टर-43 को सौंपी गई.

Advertisement

जांच के दौरान पुलिस ने शुक्रवार को सेक्टर-12 के राजीव नगर से कादिया गैंग की आठ महिलाओं को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उन्होंने गुरुग्राम और उत्तर प्रदेश में दो अन्य चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूल की.

गिरफ्तार महिलाओं की पहचान राधिका भनारिया, ज्योति, गायत्री बाई, सुनीता बाई, रामकली, जूली भनारिया, जीविका और गौरी सिसोदिया के रूप में हुई है. ये सभी मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की रहने वाली हैं. पुलिस ने इन महिलाओं के पास से 3,790 रुपये नकद बरामद किए हैं.

कादिया गैंग पर पहले से थे मामले दर्ज
पुलिस जांच में पता चला कि यह गैंग भीड़भाड़ वाले इलाकों और बाजारों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आए हैं. रामकली पर मध्य प्रदेश में झगड़े का केस दर्ज था, जबकि जूली के खिलाफ दिल्ली में चोरी का मामला दर्ज था.

Advertisement

पुलिस की जांच जारी
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके अन्य आपराधिक मामलों की भी जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement