Advertisement

गुरुग्रामः कारचालक ने पुलिसवाले को बोनट पर घसीटा, गिरफ्तार

गलत दिशा से आने के कारण हरियाणा के गुरुग्राम में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जब एक कारवाले को रूकने को कहा तो उसने रूकने के बजाए उसे चलाना जारी रखा जिससे पुलिसकर्मी भी बचने के चक्कर में बोनट पर चढ़ गया.

पुलिसकर्मी को बोनट पर कई मीटर तक घसीटता चला गया कारचालक (फोटो-वीडियो ग्रैब) पुलिसकर्मी को बोनट पर कई मीटर तक घसीटता चला गया कारचालक (फोटो-वीडियो ग्रैब)
aajtak.in/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

दिल्ली के पास गुरुग्राम सेक्टर 29 से रोंगटे खड़ी करने वाली तस्वीरें सामने आई है. बुधवार शाम करीब 04:30 बजे करण नाम का एक शख्स अपनी ईको स्पोर्ट्स कार को रांग साइड ले जा रहा था. उसे ट्रैफिक पुलिकर्मियों ने रोका तो वह बदतमीजी करने लगा. इस बीच एक कांस्टेबल इसका वीडियो बना रहा था. करण से गाड़ी के डॉक्युमेंट्स मांगे गए, लेकिन उसने मना कर दिया, फिर किसी से फोन पर बात करवाने के लिए कहने लगा और जब ट्रैफिक पुलिकर्मियो ने बात करने से मना कर दिया तो वह जाकर गाड़ी में बैठ गया और आगे खड़े ट्रैफिक कांस्टेबल परविंदर पर गाड़ी चढ़ा दी.

Advertisement

कांस्टेबल को जैसे ही गाड़ी हिट हुई वो उछलकर गाड़ी के बोनट पर आ गिरा, यही नहीं इसके बावजूद इस शख्स ने गाड़ी नहीं रोकी और करीब 100 मीटर तक गाड़ी चलाकर ले गया. बाद में और पुलिसकर्मियों ने इसे पकड़ा और पुलिस को बुला लिया.

खास बात है कि गाड़ी के ऊपर दिल्ली पुलिस के लोगो का एक स्टिकर लगा हुआ है. कल ये कह रहा था कि ये गाड़ी इसके चाचा की है जो दिल्ली पुलिस में है, हालांकि आज वो स्टिकर गाड़ी पर नहीं है. अब इस आरोपी से हमने बात की इसका कहना है कि हां शर्म आती है. हालांकि, उसने स्टिकर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.

फ़िलहाल पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं (जैसे सरकारी काम में बाधा पहुंचना, जान से मारने की कोशिश करना) में इसके खिलाफ सेक्टर 29 थाने में केस दर्ज कर इसे गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement