Advertisement

गुरुग्रामः गुरुद्वारा कमेटी नरम, बीजेपी के तेवर तल्ख...आज है जुमे की नमाज

खुले में नमाज के विरोध के कारण जुमे के दिन शहर में नमाज अदा किए जाने की संख्या कम हुई है. आज जुमा (शुक्रवार) है. जुमे की नमाज से पहले ये मसला सुलझता नहीं दिख रहा.

खुले में नमाज का हो रहा विरोध (प्रतीकात्मक तस्वीर) खुले में नमाज का हो रहा विरोध (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम,
  • 19 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST
  • गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रमुख ने दिया था गुरुद्वारे में नमाज का ऑफर
  • बीजेपी ने शेर सिंह सिद्धू को घेरा, याद दिलाए औरंगजेब के सितम

हरियाणा के गुरुग्राम में खुले में नमाज पर रार जारी है. गुरुग्राम में खुले में नमाज का विरोध हो रहा है. खुले में नमाज के विरोध के कारण जुमे के दिन शहर में नमाज अदा किए जाने की संख्या कम हुई है. आज जुमा (शुक्रवार) है. जुमे की नमाज से पहले ये मसला सुलझता नहीं दिख रहा. गुरुग्राम के सदर बाजार गुरुद्वारा कमेटी ने जहां नमाज को लेकर नरम रुख दिखाया है वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के तेवर तल्ख हैं.

Advertisement

सदर बाजार गुरुद्वारा कमेटी की ओर से मुस्लिम समुदाय के लोगों से ये अपील की गई थी कि अगर उन्हें नमाज अदा करने में  परेशानी आ रही है तो वे गुरुद्वारे की बेसमेंट में आकर नमाज अदा कर सकते हैं. वहीं, इस मसले को लेकर बीजेपी ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान शेर सिंह पर हमला बोला. बीजेपी के प्रवक्ता रमन मलिक ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख शेर सिंह सिद्धू को घेरते हुए औरंगजेब के जुल्म-ओ-सितम की याद दिलाई.

बीजेपी ने औरंगजेब के बहाने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख को घेरा था. गौरतलब है कि खुले में नमाज का गुरुग्राम में विरोध शुरू हो गया था. इसके बाद सदर बाजार गुरुद्वारा कमेटी की ओर से भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए गुरुद्वारे में नमाज का विकल्प दिया गया था. गुरुद्वारा सिंह साहेब गुरुग्राम कमेटी के अध्यक्ष शेरदिल सिंह सिद्धू ने कहा था कि गुरुद्वारा गुरुओं का घर है और गुरु के घर आने को लेकर किसी धर्म के व्यक्ति पर रोक नहीं है.

Advertisement

उन्होंने कहा था कि अगर कोई अपनी इबादत यहां आकर करना चाहता है तो वो गुरुद्वारे के बेसमेंट में अपनी इबादत कर सकता है.  अपने इस बयान के बाद शेरदिल सिद्धू बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए थे. गौरतलब है कि विरोध के कारण शहर में शुक्रवार की नमाज की संख्या घटकर आधी रह गई है. जानकारी के मुताबिक पहले जहां शहर में 37 जगह शुक्रवार को नमाज अदा की जाती थी वहीं अब ये संख्या घटकर 19 रह गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement