Advertisement

46 करोड़ 55 लाख रुपयों की ठगी, 12 हजार 116 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस ने किया खुलासा

गुरुग्राम पुलिस ने 14 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान रंजीत, अकरम खान, ताहिर, अंकित गुप्ता, अमित, मुबारिक, रोहतास, मुकेश, सुनील, मृत्युंजय ओझा, सीता ओझा, विनोद, हर्षित सैनी और आशीष के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के कब्जे से 15 मोबाइल, 20 सिम कार्ड और 2 लाख 61 हजार रुपए बरामद की गई है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम ,
  • 06 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम पुलिस ने 14 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 46 करोड़ 55 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में की गई कुल 12,116 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस ने खुलासा किया है. आरोपियों की पहचान रंजीत, अकरम खान, ताहिर, अंकित गुप्ता, अमित, मुबारिक, रोहतास, मुकेश, सुनील, मृत्युंजय ओझा, सीता ओझा, विनोद, हर्षित सैनी और आशीष के रूप में हुई है.

Advertisement

46 करोड़ 55 लाख रुपए की ठगी

डीसीपी साइबर क्राइम सिद्धांत जैन के मुताबिक, गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपियों से बरामद किए गए मोबाइल और सिम कार्ड का इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर (I4C) से डाटा की जांच कराई गई. इससे पता चला कि उपरोक्त आरोपियों पर पूरे भारतवर्ष में करीब 46 करोड़ 55 लाख रुपए की ठगी के संबंध में 12,116 शिकायत दर्ज मिली.

31 शिकायत हरियाणा में दर्ज

इनमें से 523 शिकायत अंकित है और जिनमें से 31 शिकायत हरियाणा में दर्ज पाए गए हैं. उपरोक्त काबू किए गए आरोपियों के खिलाफ गुरुग्राम के पुलिस थाना साइबर अपराध पश्चिम में 4, पुलिस थाना साइबर अपराध मानेसर में 4 और पुलिस थाना सेक्टर-5 में 1 शिकायत दर्ज हैं. गिरफ्तार सभी आरोपियों द्वारा पूरे भारत में करीब 46 करोड़ 55 लाख रुपए की ठगी की गई है.

Advertisement

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

आरोपी ने पुछताछ में बताया कि इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर, नौकरी दिलाने के नाम पर, olx पर सामान खरीदने और बेचने के नाम पर फ्रॉड करना, यूट्यूब पर वीडियो लाईक/टास्क बेस्ड कार्य के नाम पर ठगी समेत विभिन्न प्रकार की साइबर ठगी करते हैं.

2 लाख 61 हजार रुपए बरामद

पुलिस द्वारा तकनीकी सहायता के माध्यम से तत्परता से कार्रवाई करते हुए 45 लाख रुपए का अमाउंट भी एक कंपनी के बैंक खाता में रिफंड कराया गया है. पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किए गए 15 मोबाइल, 20 सिम कार्ड और 2 लाख 61 हजार रुपए की नगदी भी बरामद की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement