Advertisement

गुरुग्राम में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक कांवड़िए की मौत, 2 घायल, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगाया जाम 

गुरुग्राम में तेज रफ्तार ट्रक ने तीन कांवड़ियों को कुचल दिया. इस हादसे में एक कांवड़िए की मौत हो गई, जबकि दो कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे को लेकर कांवड़ियों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम लगा दिया है और मृतकों के परिजनों को मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

गुरुग्राम में तेज रफ्तार का कहर, एक कांवड़िए की मौत गुरुग्राम में तेज रफ्तार का कहर, एक कांवड़िए की मौत
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बाइक सवार कांवड़िए तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए. इस हादसे में एक कांवड़िए की मौत हो गई, जबकि दो कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे से गुस्साए कांवड़ियों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया है. गुरुग्राम पुलिस के अधिकारी उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं.  

Advertisement

इस घटना में जान गंवाने वाले कावंड़िए की पहचान राजस्थान के कोटपूतली के रहने वाले हेमंत मीणा के रूप में हुई है. शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि राजस्थान जा रहे बाइक सवार डाक कांवड़िए गुरुग्राम के रामपुरा के नजदीक मंगलवार की सुबह करीब तीन बजे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए थे. इसमें एक कांवड़िए की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल है, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है.  

हरियाणाः हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलसे 14 कांवड़िए, एक श्रद्धालु की मौत

सरकारी नौकरी और 50 लाख के मुआवजे की मांग 

वहीं इस हादसे के विरोध में कांवड़िए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वह मृतक कांवड़िए के एक परिजन को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग कर रहे हैं. वहीं दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम की खबर के बाद दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहनों को गुरुग्राम के राजीव चौक से ही ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है, जबकि जयपुर से दिल्ली आ रहे वाहनों को KMPA यानी कुंडली-मानेसर-एक्सप्रेस वे और मानेसर के साथ लगते इलाकों से डायवर्ट किया जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement