Advertisement

गुरुग्रामः सोसायटी में कुत्ते को घुमाने निकला युवक, गार्ड ने टोका तो डंडे से पीटा, घटना CCTV में कैद

गुरुग्राम के सेक्टर-22 में शनिवार देर रात कुत्ते को घुमाने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद एक युवक ने गार्ड को डंडों से बुरी तरह पीटा. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले अभी तक शिकायत नहीं मिली है. कुत्तों को लेकर विवाद की यह पहली घटना नहीं है.

गार्ड से मारपीट करता युवक. (Photo: Video Grab) गार्ड से मारपीट करता युवक. (Photo: Video Grab)
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम,
  • 31 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

गुरुग्राम के पालम विहार इलाके में कुत्ते को घुमाने के विवाद में गार्ड के साथ डंडों से मारपीट की गई. यह घटना गेट पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि यह मामला शनिवार देर रात का है. घटना को लेकर पुलिस को अभी तक शिकायत नहीं मिली है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना बीते शनिवार को गुरुग्राम के सेक्टर 22 पालम विहार की है. यहां गार्ड ने कुत्ते घुमाने को लेकर टोक दिया तो डॉग ऑनर युवक ने गार्ड पर डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इससे गार्ड को गंभीर चोटें आईं हैं.

Advertisement

यहां देखें Video...

घटना के बाद तुरंत गार्ड को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सेक्टर 22 के D ब्लॉक के गार्ड मोहित का कहना है कि पीड़ित गार्ड उपेंद्र को काफी चोट लगी है, जिसके चलते वह अभी भी ड्यूटी पर नहीं आया है. 

दरअसल, पालम विहार सेक्टर 22 के D ब्लॉक में गार्ड उपेंद्र की ड्यूटी थी. बीते शनिवार को उपेंद्र ड्यूटी पर लगा था. उसी दौरान एक युवक कुत्ते को घुमाने के लिए बाहर आया था. जब गार्ड ने उसे टोक दिया, तो वह आग बबूला हो गया. उसका गार्ड के साथ विवाद हो गया.

युवक ने गार्ड को डंडे से बुरी तरह पीटा

गुस्साए युवक ने उपेंद्र पर डंडे से हमला कर दिया. यह घटना सीसीटीवी में कैद तो हुई, लेकिन मामले की शिकायत गुरुग्राम पुलिस से नहीं की गई है. बता दें कि कुत्तों को लेकर विवाद की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी ऐसे कई मामलों में मारपीट हो चुकी है. डॉग बाइट के भी तमाम मामले सामने आते रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement