Advertisement

गुरुग्राम: गांव में मिले तबलीगी जमात के 16 लोग, 10 पाए गए कोरोना पॉजिटिव

गुरुग्राम में निजामुदीन और हिमाचल के तबलीगी जमात के करीब 14 लोगों को अब तक कोरोना पॉजिटव पाया गया है. इस संगठन से जुड़े तकरीबन 100 लोगों को सेक्टर-9, सेक्टर-31, सेक्टर-10 के सरकारी अस्पतालों में क्वारनटीन कर रखा गया है.

दिल्ली के सदर बाजार में लॉकडाउन के दौरान पसरा सन्नाटा (फोट- पीटीआई) दिल्ली के सदर बाजार में लॉकडाउन के दौरान पसरा सन्नाटा (फोट- पीटीआई)
तनसीम हैदर
  • गुरुग्राम,
  • 08 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

  • गुरुग्राम में पॉजिटिव पाए गए 10 जमाती
  • पूरे गांव को स्वास्थ्य विभाग ने किया सील
  • गुरुग्राम शहर में 30 लोगों में संक्रमण

गुरुग्राम के सोहना कस्बे के रायपुर गांव में 10 कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे गांव को क्वारनटीन कर दिया गया है. दरअसल हिमाचल प्रदेश से तबलीगी जमात के 16 लोग 1 अप्रैल को सोहना के रायपुर गांव में पहुंचे थे. ये लोग तब से यहीं पर रह रहे थे. इसकी खबर मिलते ही जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन्हें क्वारनटीन कर दिया. स्वास्थ्य विभाग ने जब इनके सैंपल लेकर जांच की तो इनमें से 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

Advertisement

वहीं इस मामले में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जे एस पुनिया ने कहा कि तमाम संक्रमित लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज करवाया जा रहा है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

तबलीगी जमात के अब तक 14 लोग पॉजिटिव

बता दें कि गुरुग्राम में निजामुदीन और हिमाचल की तबलीगी जमात के करीब 14 लोगों को अब तक कोरोना पॉजिटव पाया गया है. इस संगठन से जुड़े तकरीबन 100 लोगों को सेक्टर-9, सेक्टर-31, सेक्टर-10 के सरकारी अस्पतालों में क्वारनटीन कर रखा गया है. जे एस पुनिया ने कहा कि अब पूरे गांव को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गुरुग्राम में अब कोरोना के 21 एक्टिव केस

गौरतलब है गुरुग्राम में अभी तक 30 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. इसमें से 9 संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, बाकी के 21 मरीजों का इलाज सिटी के निजी अस्पतालों के साथ साथ सरकारी अस्पतालों में किया जा रहा है.

Advertisement

गुरुग्राम के सेक्टर-9 के ईएसआई अस्पताल में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जा रही है. सीएमओ गुरुग्राम ने अबतक छुपे हुए तमाम जमातियों से अपील की है कि वे जल्दी से सामने आएं और अपना टेस्ट करवाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement