Advertisement

गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर बन रहे फ्लाईओवर की स्लैब गिरी, 3 घायल

गुरुग्राम में रविवार सुबह अचानक अंडर कंस्ट्रक्शन फ्लाईओवर की स्लैब गिर गई है. द्वारका एक्सप्रेसवे पर बन रहे एलिवेटेड फ्लाईओवर की स्लैब गिर गई जिसमें तीन मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना सुबह 6-7 बजे की बताई जा रही है.

अंडर कंस्ट्रक्शन फ्लाईओवर की स्लैब गिरी (फोटो-ANI) अंडर कंस्ट्रक्शन फ्लाईओवर की स्लैब गिरी (फोटो-ANI)
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम,
  • 28 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST
  • अंडर कंस्ट्रक्शन फ्लाईओवर की स्लैब गिरी
  • द्वारका एक्सप्रेसवे पर हुआ है यह हादसा
  • घटना सुबह 6-7 बजे की बताई जा रही

गुरुग्राम में रविवार सुबह अचानक अंडर कंस्ट्रक्शन फ्लाईओवर की स्लैब गिर गई है. द्वारका एक्सप्रेसवे पर बन रहे एलिवेटेड फ्लाईओवर की स्लैब गिर गई जिसमें तीन मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना सुबह 6-7 बजे की बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने ही फ्लाईओवर की स्लैब गिरने की प्रसाशन को सूचना दी. दौलताबाद और बजघेड़ा के बीच बन रहे फ्लाईओवर की स्लैब गिरी है. यह हादसा गुरुग्राम से दिल्ली द्वारका तक बन रहे एलिवेटेड फ्लाईओवर पर हुआ है.

Advertisement

फ्लाईओवर की स्लैब गिरने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पुलिस ने बताया कि इस हादसे तीन मजदूर घायल हो गए हैं जो वहां काम कर रहे थे. घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

बीते दिनों केंद्रीय परिवहन मंत्री ने द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण का काम मे तेजी लाने के आदेश दिये थे.  इससे पहले सोहना रोड पर बन रहा एलिवेटेड फ्लाईओवर की स्लैब गिर गई थी.

गुरुग्राम में हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर के हिस्से गिरने की बात रही हो या फिर राम पूरा फ्लाईओवर का पैच गिरने की बात, साइबर सिटी में गिरते फ्लाईओवर या पैच का मुद्दा हमेशा से गर्म रहा है. 

इससे पहले, पिछले साल अगस्त में गुरुग्राम के साउथ सिटी 2 मोड़ पर एलिवेटेड कॉरिडोर का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर गया था. इसमें 2 श्रमिक घायल हो गए था. उस दौरान एलिवेटेड कॉरिडोर का टूटा हिस्सा लगभग 40 फीट नीचे गिरा तो ऊंचाई पर दूसरा स्लैब झुक गया. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement