Advertisement

गुरुग्राम: महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर मौत... परिजन बोले- ससुराल वालों ने दिया धक्का

गुरुग्राम (Gurugram) में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर मौत हो गई. मृतका के भाई ने पति और ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि उसकी बहन को उसे चौथी मंजिल से धक्का दिया गया है. पुलिस ने पति और सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है.

महिला की छत से गिरकर मौत. (Photo: AI) महिला की छत से गिरकर मौत. (Photo: AI)
aajtak.in
  • गुरुग्राम,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां सेक्टर-5 इलाके में एक महिला की कथित तौर पर छत से धक्का देकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में महिला के पति और ससुराल वालों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

एजेंसी के अनुसार, मृतक महिला के भाई तरेश विजयरन ने शिकायत में कहा कि 30 दिसंबर को उन्हें सूचना मिली कि उनकी बहन ऋतु छत से गिर गई और उसकी मौत हो गई. तरेश का आरोप है कि ऋतु के ससुराल में उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे.

Advertisement

तरेश का कहना है कि पिछले सोमवार को बहन ऋतु ने फोन पर रोते हुए बताया था कि उसका पति रोहित, सास कांता और ससुर राजबीर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में दिल दहला देने वाली वारदात: शख्स ने की पत्नी और 4 बेट‍ियों की न‍िर्मम हत्या, बेटे ने भी दिया साथ

इस घटना के कुछ ही दिनों बाद खबर मिली कि ऋतु ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. हालांकि, तरेश का आरोप है कि बहन को चौथी मंजिल से धक्का दिया गया, जिससे उसकी मौत हुई. इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया.

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में शिकायत के आधार पर सेक्टर-5 पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी रोहित और उसके पिता राजबीर को गिरफ्तार कर लिया है, मां कांता को भी हिरासत में लिया है. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement