Advertisement

दुष्यंत चौटाला ने नहीं खोले पूरे पत्ते, कहा- जो हमारी शर्त मानेगा, हम उसके साथ

जननायक जनता पार्टी की शु्क्रवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई.  बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के संस्थापक दुष्यंत चौटाला ने साफतौर पर कहा कि उनके विकल्प खुले हुए हैं.

दुष्यंत चौटाला (तस्वीर- ANI) दुष्यंत चौटाला (तस्वीर- ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. राज्य में सरकार बनाने को लेकर रस्सकशी तेज हो गई है. अपने पहले ही चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने वाली जननायक जनता पार्टी के विधायकों की शुक्रवार को बैठक हुई.

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के संस्थापक दुष्यंत चौटाला ने साफतौर पर कहा कि उनके विकल्प खुले हुए हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के साथ वो जा सकते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम कॉमन मिनिमम प्रोग्राम वाली पार्टी को समर्थन करेंगे. दुष्यंत ने कहा कि बातचीत जारी है, रास्ते खुले हुए हैं. हम हरियाणा को आगे ले जाने को लेकर सकारात्मक हैं.

दुष्यंत ने कहा कि बैठक में कुछ नेताओं ने बीजेपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने पर चर्चा की. बैठक में दुष्यंत को विधायक दल का नेता चुना गया तो वहीं ईश्वर सिंह को उपनेता चुना गया.

उन्होंने कहा कि हमारे साझा न्यूनतम कार्यक्रम के साथ जिसकी सहमति होगी, जेजेपी उसके साथ मिलकर प्रदेश में सरकार बनाएगी.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने अपने पिता से बात की है, पिता अजय चौटाला ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी को कोई भी फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement