Advertisement

देश की पहली एयर टैक्सी सर्विस की शुरुआत, चंडीगढ़ से 45 मिनट में पहुंचेंगे हिसार

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र सरकार की 'उड़ान' योजना के तहत चंडीगढ़ से हिसार के लिए चंडीगढ़ हवाई अड्डे से हवाई टैक्सी सेवाओं का उद्घाटन किया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST
  • सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शुरू की सेवा
  • दूसरे चरण में हिसार से देहरादून की सेवा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र सरकार की 'उड़ान' योजना के तहत चंडीगढ़ से हिसार के लिए चंडीगढ़ हवाई अड्डे से हवाई टैक्सी सेवाओं का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम खट्टर ने कहा कि देश में पहली बार, हवाई टैक्सी के रूप में एक छोटे विमान का इस्तेमाल सेवाओं के लिए किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि दूसरे चरण में हिसार से देहरादून के लिए सेवाएं 18 जनवरी को शुरू की जाएंगी. तीसरे चरण में चंडीगढ़ से देहरादून और हिसार से धर्मशाला तक के दो और मार्गों को 23 जनवरी को जोड़ा जाएगा. कंपनी की योजना शिमला, कुल्लू और अन्य को भी शामिल करने की है.

Advertisement

45 मिनट का होगा सफर
चंडीगढ़ से हिसार के एयर टैक्सी सेवा में 4 लोग पायलेट समेत सवार हो सकेंगे. यह सफर 45 मिनट का होगा. एयर टैक्सी को प्राइवेट टैक्सी के तौर पर बुक किया जा सकेगा, इसके रेट अलग होंगे. चंडीगढ़ से हिसार के लिए 1755 रुपये एयर टैक्सी के देने होंगे. यह टैक्सी आनलाइन बुकिंग के जरिए ही चलेगी.

देखें: आजतक LIVE TV 

इस एयर टैक्सी सर्विस की शुरुआत हरियाणा के झज्जर स्थित बेरी गांव के बेटे कैप्टन वरुण सुहाग कर रहे हैं. कैप्टन वरूण पूर्व थल सेनाध्यक्ष दलबीर सुहाग के भतीजे हैं. उनके पिता कर्नल रामपाल सुहाग हैं. कैप्टन वरुण की योजना है कि आगामी समय में वह 26 अलग-अलग रूटों पर एयर टैक्सी सेवा शुरू करेंगे.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैप्टन वरुण सुहाग ने एयर टैक्सी सर्विस के स्टार्टअप की शुरुआत 2015 में की थी. उनका मकसद है कि भारतीयों को सस्ता हवाई सफर और समय बचाना है. केंद्र सरकार की योजना उड़ान के तहत इस एयर टैक्सी का संचालन किया जा रहा है. चंडीगढ़ से हिसार के बीच यह पहली सेवा है. आने वाले दिनों में कई रूट पर एयर टैक्सी चलेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement