Advertisement

पिता महावीर फोगाट के साथ दंगल गर्ल बबीता बीजेपी में हुईं शामिल

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) छोड़कर महावीर फोगाट और उनकी रेसलर बेटी बबीता फोगाट बीजेपी में हो गईं.

किरण रिजिजू की मौजूदगी में पिता के साथ बीजेपी में शामिल हुईं बबीता फोगाट (तस्वीर-ANI) किरण रिजिजू की मौजूदगी में पिता के साथ बीजेपी में शामिल हुईं बबीता फोगाट (तस्वीर-ANI)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को झटका लगा है. जेजेपी का दामन छोड़कर महावीर फोगाट और उनकी रेसलर बेटी बबीता फोगाट सोमवार को भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) में शामिल हो गए. बबीता और महावीर फोगाट ने केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू की मौजूदगी में बीजेपी का हाथ थामा. इस दौरान बीजेपी के नेता अनिल जैन, रामविलास शर्मा और अनिल बलूनी भी मौजूद रहे.

Advertisement

बताया जा रहा है कि महावीर या बबीता फोगाट को बीजेपी विधानसभा का टिकट भी दे सकती है.

बबीता फोगाट ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बीजेपी सरकार की तारीफ भी की थी. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह के एक भाषण को भी रिट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरे मन में जरा भी कन्फ्यूजन नहीं था कि अनुच्छेद 370 हटना चाहिए या नहीं. मैं मानता हूं कि 370 से देश और कश्मीर का भला नहीं हुआ. इसे बहुत पहले ही हट जाना चाहिए था. 370 हटने के बाद कश्मीर में आतंकवाद खत्म होगा और कश्मीर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा.

एक मीडिया रिपोर्ट में बबीता फोगाट ने अनुच्छेद 370 में किए गए हालिया बदलाव की तारीफ की थी. बबीता ने हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. जेजेपी में बबीता फोगाट के पिता महाबीर फोगाट स्पोर्ट विंग का चार्ज संभाल रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement