Advertisement

मिशन-75 फतह करने के लिए हरियाणा के रण में उतरेगी बीजेपी की त्रिमूर्ति

भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप करने के बाद अब हरियाणा के विधानसभा चुनाव में मिशन-75 को फतह करने की कवायद में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य का दौरा करेंगे.

जेपी नड्डा, नरेंद्र मोदी और अमित शाह (फोटो-BJP) जेपी नड्डा, नरेंद्र मोदी और अमित शाह (फोटो-BJP)
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप करने के बाद अब हरियाणा के विधानसभा चुनाव में मिशन-75 को फतह करने की कवायद में है. महज दो महीने के बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य का दौरा करेंगे.

बीजेपी के तीनों शीर्ष नेता अपने दौरे के जरिए विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे. बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा पहली बार हरियाणा के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं. नड्डा 27 और 28 जुलाई को रोहतक में 13 अलग-अलग बैठक कर सियासी नब्ज को समझने की कोशिश करेंगे.

Advertisement

इसके अमित शाह अगले महीने हरियाणा के दो दौरे करेंगे. उनका पहला दौरा 6 अगस्त को हिसार में और दूसरा 16 अगस्त को राज्यसभा सदस्य बीरेंद्र सिंह के बुलावे पर जींद में होगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की रोहतक में होने वाली विजय संकल्प रैली में हिस्सा लेंगे.

जेपी नड्डा अपने हरियाणा प्रवास के दौरान दो अहम बैठक करेंगे. पहली बैठक बीजेपी कोर ग्रुप की होगी और दूसरी बैठक में वह विधायकों और सांसदों के साथ संवाद करेंगे. इसकी जिम्मेदारी करनाल के सांसद और प्रदेश महामंत्री संजय भाटिया को सौंपी गई है. जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी, बोर्ड एवं निगमों के चेयरमैन और सदस्यता प्रमुखों के साथ भी कार्यक्रम तय है.

जेपी नड्डा के कार्यक्रमों के बाद 6 अगस्त को बीजेपी अध्यक्ष एवं गृहमंत्री अमित शाह हिसार के अग्रोहा मेडिकल कालेज का दौरा करेंगे. यहां वह नई इमारत का उदघाटन करेंगे और साथ ही कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित कर उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र देंगे.

Advertisement

शाह के दौरे के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रथ यात्रा के जरिए सियासी मिजाज समझने के लिए हरियाणा का दौरा शुरू करेंगे. खट्टर 18 अगस्त को कालका से अपनी 'जन आशीर्वाद यात्रा' शुरू करेंगे. मुख्यमंत्री रथयात्रा सप्ताह में तीन दिन चलेगी. सीएम रोजाना छह विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्र, दस लोकसभा क्षेत्र तथा 22 जिलों को कवर करेंगे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की 'जन आशीर्वाद यात्रा' का समापन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गृहक्षेत्र रोहतक में होगा. यात्रा का समापन रोहतक में दिसंबर के दूसरे सप्ताह में होगा. रोहतक में होने वाली विजय संकल्प रैली का आयोजन ऐसे समय में किया जा रहा है, जब राज्य में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी का समय होगा.बीजेपी ने रोहतक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का आयोजन करके विपक्ष के राजनीतिक दलों को बड़ा संदेश देने की योजना बनाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement