Advertisement

हरियाणा चुनाव: कांग्रेस ने कसी कमर, किया स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपनी स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान कर दिया है. इस कमेटी की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री करेंगे.

कमेटी की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री करेंगे (IANS) कमेटी की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री करेंगे (IANS)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

  • कांग्रेस पार्टी ने किया स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान
  • कमेटी के अध्यक्ष होंगे पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपनी स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान कर दिया है. इस कमेटी की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री करेंगे. दीपा दासमुंशी और देवेंद्र यादव कमिटी के सदस्य होंगे. इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता और महासचिव गुलाम नबी आजाद, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा और सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी कमेटी में होंगे. हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने अपनी कमर कस ली है.

Advertisement

हाल ही में पार्टी ने अपनी इलेक्शन कमेटी का भी ऐलान किया था. हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा को विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव समिति का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया था. इलेक्शन कमेटी जिसका नेतृत्व कुमारी शैलजा करेंगी, उसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अशोक तंवर, रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुलदीप बिश्नोई, एचएस चट्टा, अजय यादव, फूलचंद शामिल हैं.

इस इलेक्शन कमेटी में रघुवीर सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, कुलदीप शर्मा, दीपेंद्र हुड्डा, आनंद सिंह डांगी, करण सिंह दलाल, सावित्री जिंदल, आफताब अहमद, शादीलाल बत्रा, बजरंग दास गर्ग, जयबीर वाल्मीकि और जयपाल सिंह भी रहेंगे. कांग्रेस ने कैंपेन कमेटी का भी ऐलान किया था. इस कमेटी के चेयरमैन कैप्टन अजय सिंह यादव हैं. वहीं सदस्यों में कुमारी शैलजा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और किरण चौधरी का नाम शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement