Advertisement

आज से हरियाणा विधानसभा का सत्र, स्पीकर-CM समेत मंत्री-विधायक कोरोना पॉजिटिव

हरियाणा विधानसभा के स्पीकर व पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्पीकर के पॉलिटिकल सेक्रेटरी और भांजे भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इनके अलावा विधानसभा के 6 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव हैं. 

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST
  • आज से हरियाणा विधानसभा का सत्र
  • विधानसभा के स्पीकर भी कोरोना पॉजिटिव
  • सीएम मनोहर लाल खट्टर को भी कोरोना

कोरोना महामारी के बीच हरियाणा विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है. सबसे बड़ी चुनौती ये है कि राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता समेत मंत्री और कई विधायक भी कोरोना संक्रमित हैं. हाल ही में ये सभी लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 

हरियाणा विधानसभा के स्पीकर व पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता 24 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. स्पीकर के पॉलिटिकल सेक्रेटरी और भांजे भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. स्पीकर से पहले विधानसभा के 6 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए थे. 

Advertisement

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी 24 अगस्त को अपनी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की थी. दरअसल, खट्टर से पहले केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. खट्टर ने इसी दौरान शेखावत के साथ मीटिंग में हिस्सा लिया था, जिसके बाद खट्टर ने खुद आइसोलेट कर लिया. इसके बाद जब खट्टर का कोरोना टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 

मुख्यमंत्री और स्पीकर के अलावा हरियाणा सरकार में मंत्री विधायक भी कोरोना की चपेट में आए हैं. परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा, विधायक असीम गोयल, विधायक राम कुमार कश्यप, विधायक हरविंद्र कल्याण और विधायक लक्ष्मण नापा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन विधायकों के अलावा विधानसभा के कई कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव हैं. 

सीएम खट्टर को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement