Advertisement

भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा के IT सेल इंचार्ज अरुण यादव को पद से हटाया

भाजपा ने अरुण यादव को हरियाणा भाजपा आईटी सेल इंचार्ज के पद से हटा दिया है. वे अपने आपत्तिजनक ट्वीट के लिए काफी चर्चा में रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी. फिलहाल उन्हें पद से हटाने की ठोस वजह नहीं बताई गई है.

हरियाणा भाजपा के नेता अरुण यादव (File Photo) हरियाणा भाजपा के नेता अरुण यादव (File Photo)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST
  • बीजेपी ने नहीं बताया पद से हटाने का कारण
  • प्रेस रिलीज जारी कर दी पदमुक्त करने की जानकारी

भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा के आईटी (IT) सेल इंचार्ज अरुण यादव को पद से हटा दिया है. पार्टी ने फिलहाल उन्हें हटाए जाने का कारण स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि विवादित ट्वीट करने को लेकर बीजेपी ने उन पर कार्रवाई की है.  

हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रेस रिलीज जारी कर अरुण यादव को हटाए जाने की पुष्टि की. प्रेस रिलीज के मुताबिक हरियाणा भाजपा IT सेल के पदाधिकारी और इंचार्ज अरुण यादव को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त कर दिया गया है.

Advertisement

आपत्तिजनक ट्वीट करने का आरोप

बता दें कि अरुण यादव अपने आपत्तिजनक ट्वीट् के लिए काफी चर्चा में रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की जा रही थी. लेकिन फिलहाल प्रदेश अध्यक्ष ने उनके पद से हटाए जाने की ठोस वजह नहीं बताई है. इस मुद्दे पर अब तक अरुण यादव की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement