Advertisement

हरियाणा: भाजपा विधायक का किसानों ने किया विरोध, स्वास्थ्यकर्मियों को भी वैक्सीनेशन सेंटर से भगाया

देशभर में आज से कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत होने जा रही है. इसी बीच हरियाणा के कैथल में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान मौके पर आने वाले स्थानीय बीजेपी विधायक लीलाराम का विरोध किया गया. दरअसल, भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने उनका विरोध किया है.

भाजपा विधायक लीलाराम (फाइल फोटो) भाजपा विधायक लीलाराम (फाइल फोटो)
सतेंदर चौहान
  • कैथल,
  • 16 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST
  • भाजपा विधायक लीलाराम का किसानों ने किया विरोध
  • ग्रामीणों ने कोरोना वैक्सीन का सामान वापस भिजवाया
  • स्वास्थ्यकर्मियों को भी वैक्सीनेशन सेंटर से भगा दिया

देशभर में आज से कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत हो गई है. इसी बीच हरियाणा के कैथल में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान मौके पर आने वाले स्थानीय बीजेपी विधायक लीलाराम का विरोध किया गया. दरअसल, भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने उनका विरोध किया है. साथ ही ये भी मांग की कि कोरोना वैक्सीन सबसे पहले हरियाणा सरकार के मंत्रियों, विधायकों और अन्य राजनेताओं को लगाई जाए. उसके बाद बाकी आम लोगों को लगाई जाए.

Advertisement

इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने कोरोना वैक्सीन और अन्य मेडिकल सामान वापस भिजवा दिया है. स्वास्थ्यकर्मियों को भी वैक्सीनेशन सेंटर से भगा दिया. गौरतलब है कि विधायक लीलाराम मौके पर नहीं पहुंचे लेकिन ग्रामीणों ने मांग की है कि सबसे पहले स्थानीय विधायक लीलाराम को ही ये वैक्सीन लगाई जाए.

देखें आजतक LIVE TV

गौरतलब है कि आज से देश में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत हो रही है. सबसे पहले एक करोड़ 60 लाख कर्मचारियों को टीका लगेगा जो जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं. हेल्थकेयर वर्कर्स के अलावा 4,31,241 सुरक्षाकर्मी, 1,03,66,219 सोशल मीडिया/रुरल वॉरियर्स, 1,05,731 पोस्ट डिलीवरी वॉरियर्स शामिल हैं.

वैक्सीनेशन अभियान के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 3006 वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं. पहले दिन लगभग 3 लाख हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement