Advertisement

हरियाणा में 10वीं बोर्ड परीक्षा का पर्चा आउट, परीक्षार्थी और कक्ष निरीक्षकों पर FIR

हरियाणा बोर्ड की 10वीं की बोर्ड परीक्षा का पर्चा आउट हो गया. आउट हुआ पर्चा हिंदी का बताया जा रहा है. दो परीक्षा केंद्रों की परीक्षा निरस्त कर दी गई है. अधिकारियों ने दो परीक्षा केंद्र भी बदल दिए. एक परीक्षा केंद्र पर तो हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन खुद पहुंच गए. 

पर्चा लीक पर हरियाणा बोर्ड ने लिया एक्शन (प्रतीकात्मक तस्वीर) पर्चा लीक पर हरियाणा बोर्ड ने लिया एक्शन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • सोनीपत,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 10वीं की वार्षिक परीक्षा चल रही है. हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासन सख्ती के दावे कर रहा है. पुलिस-प्रशासन हरियाणा बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए डाल-डाल चल रहे हैं तो वहीं नकल माफिया पात-पात. मंगलवार को हरियाणा बोर्ड की 10वीं की वार्षिक परीक्षा के दौरान हिंदी का पर्चा आउट हो गया.

Advertisement

पर्चा आउट होने के बाद हरियाणा शिक्षा बोर्ड कते चेयरमैन ने खुद परीक्षा केंद्र पर रेड की. हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने एक कमरे में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी और कमरे में ड्यूटी कर रहे कक्ष निरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मामला सोनीपत जिले में गोहाना इलाके के जागसी और मुरथल के ताजपुर का है. हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने इन दोनों केंद्रों पर हिंदी की परीक्षा निरस्त कर दिया है.

बताया जाता है कि मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे से 10वीं कक्षा की हिंदी की परीक्षा थी. परीक्षा शुरू होने के करीब सवा घंटे के भीतर ही हिंदी का ये पर्चा वॉट्सएप पर वायरल होने लगा. इसकी जानकारी अधिकारियों तक पहुंच गई. हिंदी का पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबर से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. पुलिस-प्रशासन एक्शन मोड में आ गया.

Advertisement

बोर्ड की ओर से नकल पर नकेल कसने के लिए पहली बार हाईटेक तकनीकी अपनाई गई है. इसी तकनीक का इस्तेमाल कर अधिकारियों ने यूनिक आईडी से संबंधित परीक्षा केंद्र की पहचान की और तत्काल अधिकारियों की टीम मौके पर पवहुंच गई. अधिकारियों ने दोनों केंद्रों पर परीक्षा रद्द करने के साथ ही परीक्षा केंद्र शिफ्ट करने के आदेश दिए.

जागसी परीक्षा केंद्र पर हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर वेद प्रकाश यादव खुद टीम के साथ पहुंचे. ताजपुर के परीक्षा केंद्र पर दूसरी टीम भेजी गई थी. यूनिक आईडी के आधार पर अधिकारियों ने उन परीक्षार्थियों की पहचान की जिनके पर्चे की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. अधिकारियों ने उन परीक्षार्थियों के साथ ही उन कमरों के कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ भी केस दर्ज करा दिया है.

(इनपुट- सुरेंद्र सिंह)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement