Advertisement

हरियाणा के मंत्री ने भ्रष्टाचार पर अपनी ही सरकार को घेरा, बोले- करप्ट नेता जनता के बीच जाएं तो उनके कपड़े उतार दें

नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को वाइस चेयरमैन चुनाव में बीजेपी समर्थित नीरू सैनी निर्वाचित हुईं. इस पद लिए सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला समर्थित पार्षद नीरू सैनी व जजपा समर्थित पार्षद सुरेश सेठी ने अपनी दावेदारी दिखाई. इसके बाद कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली जब कार्यालय से नीचे आए तो बीजेपी कार्यकर्ता सुभाष के पक्ष में नारेबाजी करने लगे, जिससे देवेंद्र सिंह प्रशासन पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि प्रशासन की नाकामी के चलते ऐसा हो रहा है.

देवेंद्र सिंह ने वाइस चेयरमैन पद पर निर्वाचित नीरू सैनी को जीत की बधाई दी (फाइल फोटो) देवेंद्र सिंह ने वाइस चेयरमैन पद पर निर्वाचित नीरू सैनी को जीत की बधाई दी (फाइल फोटो)
बजरंग मीणा
  • फतेहाबाद,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

हरियाणा की (जननायक जनता पार्टी) जजपा-भाजपा सरकार की ईमानदारी पर उन्हीं के ही कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पूरी सरकार ईमानदार नहीं. कई मंत्रियों के विभागों में भ्रष्टाचार हो रहा है. भ्रष्टाचार में शामिल नेता जब आप लोगों के बीच आए तो उनसे जवाब मांगा जाए, उनके कपड़े उतारे जाएं.

Advertisement

फतेहाबाद के टोहाना में नगर परिषद वाइस चेयरमैन के चुनाव के बाद मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि नगर परिषद टोहाना के लिए नॉमिनेट हुईं वाइस चेयरमैन को मैं अपनी तरफ से बधाई देता हूं. मुझे आशा है कि नॉमिनेट हुई वाइस चेयरमैन और इससे पहले निर्वाचित चेयरमैन हमारे साथ समन्वय बनाएंगे, लेकिन कुछ लोग टोहाना में फिर से भ्रष्टाचार लाना चाहते हैं लेकिन देवेंद्र बबली के होते हुए ऐसा नहीं होने दिया जाएगा.

मंत्रियों को विभागों में भ्रष्टाचार की है सूचना

टोहाना की जनता ने ईमानदारी के रूप में हमें चुना है. देवेंद्र बबली ढाई साल से पूरी ईमानदारी से काम कर रहा है. मैं यह नहीं कहता कि हरियाणा में पूरी सरकार ईमानदार है. कुछ नेता भ्रष्ट हैं, कई अधिकारी करप्ट हैं. बहुत से लोग हमारे पास अलग-अलग विभागों में भ्रष्टाचार की शिकायतें लेकर आते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हरियाणा के कई मंत्रियों के विभागों में भ्रष्टाचार है. मंत्री इस बारे में जानते हैं लेकिन इस भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए जिस तरह से टोहाना की जनता एकजुट होकर खड़ी है, उसी तरह पूरी हरियाणा की जनता को एकजुट होकर खड़ा होना होगा, अकेले देवेंद्र बबली कुछ नहीं कर सकता. पूरे प्रदेश की जनता एक साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेगी तभी हम भ्रष्टाचार को खत्म करने में सफल होंगे. 

भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी नहीं बख्शे जाएंगे

देवेंद्र सिंह बबली भ्रष्टाचार को लेकर पहले भी सख्त बयान देने रहे हैं. जून में भी उन्होंने कहा था कि जो भी अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है, वह सरेंडर कर दें नहीं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जो भी भ्रष्ट अधिकारी दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं, वह समझ ले देवेंद्र सिंह किसी से डरने वाला नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement