Advertisement

Haryana Cabinet Portfolios: हरियाणा में हो गया मंत्रालय का बंटवारा, CM सैनी ने अपने पास रखे 2 अहम विभाग, जानें किसे क्या मिला

Haryana Cabinet Portfolios: हरियाणा में मंत्रालय का हो गया बंटवारा हो गया है. गृह और वित्त मंत्रालय सीएम सैनी ने अपने पास रखे हैं. अनिल विज को ऊर्जा, परिवहन तो वहीं श्रुति चौधरी को महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग भी दिया गया है.

Nayab Singh Saini (File Photo) Nayab Singh Saini (File Photo)
कमलजीत संधू
  • चंडीगढ़,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:05 AM IST

हरियाणा में सरकार गठन के बाद अब मंत्रालय का बंटवारा भी हो गया है. रविवार देर रात अलग-अलग मंत्रियों को उनके विभाग बांट दिए गये हैं. खास बात यह है कि गृह और वित्त मंत्रालय जैसे अहम विभाग मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने पास ही रखे हैं. 

पोर्टफोलियो बंटवारे के तहत अनिल विज को ऊर्जा, परिवहन और लेबर विभाग दिया गया है. वहीं, श्रुति चौधरी को महिला एवं बाल विकास और सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग सौंपा गया है. इसके अलावा आरती राव को स्वास्थ्य विभाग, राव नरबीर को उद्योग और पर्यावरण विभाग वहीं अरविंद शर्मा को जेल विभाग दिया गया है.

Advertisement

ये विभाग भी CM ने अपने पास रखे

गृह और वित्त विभाग के अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आबकारी एवं कराधान, योजना, नगर एवं ग्राम नियोजन और शहरी संपदा, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति, न्याय प्रशासन, सामान्य प्रशासन, सभी के लिए आवास, आपराधिक जांच (CID), कार्मिक एवं प्रशिक्षण तथा कानून एवं विधायी विभाग भी अपने पास रखे हैं.

किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग

> कृष्ण लाल पंवार को विकास एवं पंचायत विभाग के साथ खान और भूविज्ञान विभाग भी दिया गया है.
> महिपाल महिपाल ढांडा को स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य मंत्रालय दिया गया है.
> विपुल गोयल को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और सिविल एविएशन मंत्रालय दिया गया है.
> श्याम सिंह राणा को कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन और डेयरी विभाग के साथ मत्स्य मंत्रालय दिया गया है.
> रणबीर गंगवा को सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग और लोक निर्माण विभाग दिया गया है.

Advertisement

सैनी के साथ 13 मंत्रियों ने ली थी शपथ

बता दें कि नायब सिंह सैनी ने 17 अक्टूबर को पंचकूला में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. सैनी कैबिनेट में 13 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित एनडीए के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement