Advertisement

हरियाणा कैबिनेट का बंटवारा, यौन उत्पीड़न के आरोपी संदीप सिंह बने रहेंगे कैबिनेट मंत्री

हरियाणा सरकार के मंत्रियों के विभागों का एक बार फिर बंटवारा हुआ है. संदीप सिंह कैबिनेट मंत्री बने रहेंगे. उन्हें एक बार फिर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमेंट दिया गया है. संदीप पर यौन उत्पीड़न का आरोप है. साइंस एंड टेक्नोलॉजी गृह मंत्री अनिल विज से ले लिया गया है.

संदीप सिंह फाइल फोटो संदीप सिंह फाइल फोटो
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

हरियाणा सरकार के मंत्रियों के विभागों का एक बार फिर बंटवारा हुआ है. विभागों के मर्जर के बाद दोबारा से विभाग आवंटित हुए हैं. यौन उत्पीड़न के आरोपी संदीप सिंह कैबिनेट मंत्री बने रहेंगे. उन्हें एक बार फिर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमेंट दिया गया है. पहले भी उनके पास यही विभाग था.

साइंस एंड टेक्नोलॉजी गृह मंत्री अनिल विज से ले लिया गया है. विज से तकनीकी शिक्षा विभाग भी वापस ले लिया गया है. हायर एजुकेशन कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को मिला है. जबकि, स्कूल शिक्षा विभाग कंवरपाल गुर्जर के पास रहेगा. इसके साथ ही कंवरलाल गुर्जर को पर्यावरण वन्य प्राणी और वन विभाग की जिम्मेदारी मिली है.

Advertisement

CM बोले-आरोप लगने से कोई दोषी नहीं होता
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संदीप सिंह पर सोमवार को कहा कि सिर्फ आरोप लगाने या FIR दर्ज करने से कोई व्यक्ति दोषी नहीं हो जाता है. मालूम हो कि सिंह ने राज्य खेल विभाग की एक महिला कोच का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने के आरोप में मामला दर्ज होने के बाद पिछले सप्ताह अपना खेल विभाग छोड़ दिया था.

सीएम ने कहा कि मंत्री संदीप ने नैतिक आधार पर यह कदम उठाया है और दावा किया कि उनके खिलाफ आरोप निराधार थे. मुख्यमंत्री ने कहा, 'वह अब भी मंत्री हैं और उनके पास प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग का प्रभार है."

उन्होंने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद उन्होंने सिंह से बात नहीं की थी, बल्कि उन्हें संदेश दिया था कि वह अपने मौजूदा विभाग का काम देखें.

Advertisement

सात घंटे पूछताछ
रविवार को पुरुष राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और ओलंपियन, सिंह अपने खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की पुलिस जांच में शामिल हुए थे और उन्होंने फिर से महिला एथलेटिक्स कोच द्वारा लगाए गए आरोप को "झूठा और निराधार" करार दिया. सेक्टर 26 थाने में उनसे करीब सात घंटे तक पूछताछ की गई.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement