Advertisement

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अमित शाह को बताया लौह पुरुष

हरियाणा के नेताओं ने गृहमंत्री अमित शाह को अलग-अलग नामों से पुकारा है. अमित शाह को किसी ने लौह पुरुष कहा तो किसी ने दुनिया का ताकतवर नेता कहा, तो वहीं किसी ने दुनिया का सबसे बड़ा रणनीतिकार बताया. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अमित शाह को लौह पुरुष कहा.

हरियाणा के जींद में गृहमंत्री अमित शाह (फोटो-Twitter) हरियाणा के जींद में गृहमंत्री अमित शाह (फोटो-Twitter)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

हरियाणा के नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह को अलग-अलग नामों से पुकारा है. अमित शाह को किसी ने लौह पुरुष कहा तो किसी ने दुनिया का ताकतवर नेता कहा, तो वहीं किसी ने दुनिया का सबसे बड़ा रणनीतिकार बताया. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अमित शाह को लौह पुरुष कहा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को हरियाणा के जींद में एक रैली को संबोधित किया. इसी के साथ उन्होंने हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका.

Advertisement

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला ने अमित शाह को दुनिया के ताकतवर नेताओं में से एक बताया जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद चौधरी बीरेंद्र सिंह ने उन्हें सबसे बड़ा रणनीतिकार बताया. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जींद की रैली में कहा कि अमित शाह ने धारा 370 हटाकर इतना बड़ा काम कर दिया जो कोई लौह पुरुष ही कर सकता था.

खट्टर ने कहा कि हरियाणा की जनता अमित शाह से काफी अभिभूत है. उन्होंने ऐसा काम कर दिया जो 72 सालों में नहीं हुआ. हरियाणा विधानसभा में सभी पार्टी के नेताओं ने धारा 370 हटाने पर एकजुट होकर प्रस्ताव पारित किया. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा की जनता में राष्ट्रवादी खून बसा है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद चौधरी बीरेंद्र सिंह ने शाह को दुनिया का सबसे बड़ा रणनीतिकार बताते हुए कहा कि अमित शाह और मोदी की जोड़ी ने देश में कमाल कर दिया. जो रथ 2014 से चला था वह थमने का नाम नहीं ले रहा और आगे बढ़ता जा रहा है. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि शाह दुनिया के ऐसे बड़े रणनीतिकारों में से हैं, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनाया. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल लौह पुरुष थे, क्योंकि तब हमारे देश में स्टील नहीं था. आज हमारे देश में स्टेनलेस स्टील है, इसलिए अमित शाह मैन ऑफ स्टील हैं.

Advertisement

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला ने भी अमित शाह को दुनिया के ताकतवर नेताओं में से एक बताते हुए कहा, वो ऐसे नेता हैं जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं. पार्टी अध्यक्ष के नाते उन्होंने बीजेपी को बुलंदियों पर पहुंचाया और गृह मंत्री बनते ही उन्होंने धारा 370 हटाई. ऐसा फैसला 72 साल में नहीं हुआ जो उन्होंने गृह मंत्री बनते ही कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement