
हरियाणा के पंचकुला के मोरनी में CM फ्लाइंग स्क्वॉड ने छापेमारी की है. मोरनी में CM फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम को धतूरा (अफीम) के एक हजार के करीब पौधे मिले. अफीम की यह खेती पूरी तरह से तैयार हो चुकी थी.
जानकारी के मुताबिक अफीम की खेती कमल नाम के व्यक्ति द्वारा की गई थी. कमल नाम का व्यक्ति हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर के पद पर नियुक्त है. पंचकुला पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
धरने के खिलाफ एक्शन
इससे पहले बीते शनिवार को पंचकुला पुलिस ने तीन दिनों से ई टेंडरिंग को लेकर हाउसिंग बोर्ड बॉर्डर पर धरने पर बैठे सरपंचों को उठाया था. हरियाणा के सरपंच पिछले तीन दिन से ई टेंडरिंग को लेकर धरने पर बैठे थे. हाई कोर्ट ने रात दस बजे तक रोड खाली करने के आदेश जारी किए थे. इसके बाद पंचकुला पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को उठा दिया और कई सरपंचों को हिरासत में ले लिया था.
पंचकुला में पुलिस ने सरपंचों को हटाया
बता दें कि पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के निर्देश पर पंचकुला पुलिस ने तंबुओं को उखाड़ दिया. पुलिस ने सरपंचों का पूरा सामान बटोरने को कहा तो सरपंचों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने 50 से ज्यादा प्रदर्शन कर रहे सरपंचों को हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर धरनास्थल को खाली करा लिया. पुलिस की कार्रवाई से पहले सरपंचों को रोड ब्लॉक करने पर मजिस्ट्रेट ने नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्हें 2 घंटे में रोड ख़ाली करने को कहा गया.