Advertisement

हुड्डा ने खुद की थी वाड्रा के जमीन सौदे की जांच की मांग: खट्टर

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 26 महीनों में अलग-अलग स्तरों पर भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए कई अहम पहलें की हैं.

हरियाणा सीएम मनोहर खट्टर हरियाणा सीएम मनोहर खट्टर
BHASHA
  • रोहतक ,
  • 26 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि उनसे पहले राज्य के मुख्यमंत्री रहे भुपिंदर सिंह हुड्डा ने खुद ही रॉबर्ट वाड्रा के जमीन सौदों के मामले की जांच कराने की मांग विधानसभा में की थी. गौरतलब है कि हुड्डा ने वाड्रा के जमीन सौदों की जांच को 'राजनीतिक बदले की भावना' से की जा रही कार्रवाई करार दे चुके हैं.

Advertisement

हरियाणा के सांपला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा अब चूंकि जांच शुरू हो गई है, इसलिए उन्होंने इसे राजनीतिक बदला करार देना शुरू कर दिया है. खट्टर बोले कि ऐसा कहना यह कहावत साबित करता है कि ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ यदि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है तो उन्हें जांच से क्यों डरना? जल्द ही जांच में सच सामने आ जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 26 महीनों में अलग-अलग स्तरों पर भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए कई अहम पहलें की हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement