Advertisement

हरियाणा के नए CM नायब सैनी ने अनिल विज से की मुलाकात, सियासी फेरबदल के बाद थे नाराज

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शुक्रवार को हरियाणा के पूर्व राज्य गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि अनिल विज मुख्यमंत्री की कुर्सी पर हुआ फेरबदल की जानकारी न होने से नाराज थे और इसी वजह से वो शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुए थे.

CM नायब सैनी और बीजेपी नेता अनिल विज. (फाइल फोटो) CM नायब सैनी और बीजेपी नेता अनिल विज. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • अंबाला,
  • 22 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

हरियाणा में सियासी फेरबदल के बाद बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया है. पार्टी के इस फैसले के बाद वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज नाराजगी जाहिर की थी. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि सीएम नायब सैनी विज से मुलाकात कर सकते हैं. अब शुक्रवार को जानकारी आ रही है कि नायब सैनी अंबाला स्थित अनिल विज के आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे हैं.

Advertisement

दरअसल, गुरुवार को सीएम नायब सैनी करनाल के दौरे पर पहुंचे तो उन्होंने कहा कि अनिल विज हमारे वरिष्ठ नेता हैं. उनका मार्गदर्शन हमें मिलता रहा है और मिलता रहेगा. जब भाजपा के वरिष्ठ नेता से इस बारे में पूछा गया है तो उन्होंने कहा कि वह (नायब सैनी) किसी भी वक्त आ सकते हैं, उनके लिए चाय तैयार है.

अब हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को नाराज पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की है, जहां दोनों ने एक-दूसरे के साथ लंबे वक्त तक चर्चा की है.

यह भी पढ़ें: 'अनिल विज नाराज जल्दी होते हैं लेकिन...' नायब सैनी के CM बनने के बाद खट्टर का पहला बयान

अंबाला में हुई दोनों नेताओं की मुलाकात

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि दोनों नेताओं की मुलाकात अंबाला के छावनी स्थित आवास पर हुई, जहां दोनों ने कई घटनाक्रम को लेकर बातचीत की. हालांकि दोनों के बीच किसी मुद्दे पर बात हुई है. इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है.

Advertisement

इस वजह से नाराज थे अनिल विज?

बताया जाता है कि अनिल विज बीजेपी आलाकमान से मनोहर लाल खट्टर को जगह नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के फैसले के बारे में जानकारी नहीं होने की वजह से नाराज थे. हालांकि, अभी उनकी नाराजगी की वजह की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement