Advertisement

कुमारी शैलजा को हरियाणा कांग्रेस की कमान, बोलीं- पुरानी बातों को भूलेंगे और आगे बढ़ेंगे

कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्हें हरियाणा कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा (फोटो-ट्विटर) हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा (फोटो-ट्विटर)
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

  • आजतक से हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने खास बातचीत की
  • शैलजा ने कहा-पद कोई ताज नहीं है, जिम्मेदारी है और जिम्मेदारी निभानी चाहिए

हरियाणा की सियासत में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से लड़ाई में अशोक तंवर को बड़ा झटका लगा है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी आलाकमान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्हें हरियाणा कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. आजतक से खास बातचीत में कुमारी शैलजा ने कहा कि पुरानी बातों को भूलेंगे और आगे बढ़ेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पद कोई ताज नहीं है, जिम्मेदारी है और जिम्मेदारी निभानी चाहिए. सबका मान सम्मान रखना चाहिए. सब नेताओं को एकजुट करके चलना चाहिए तभी पार्टी मजबूत होगी और रण में उतरेगी. उन्होंन कहा कि शैलजा की बात नहीं है, बात पार्टी की है. कल कोई और था आज शैलजा हैं. कल कोई और होगा हमारे लिए पार्टी सर्वोपरि है ,व्यक्ति नहीं. सब अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझकर योगदान दें.

उन्होंने कहा कि अब हमें पीछे मुड़कर नहीं देखना है. हमें आगे बढ़ना है और सबको मिलकर आगे बढ़ना है. कोई भी चुनाव हो, सबके लिए चुनौती है. पुरानी बात को हम सभी भूलेंगे और आगे बढ़ेंगे. सीएम उम्मीदवार को लेकर शैलजा ने कहा कि आज के दिन इस पर कोई बात नहीं. अब चुनौती है कि सभी प्रत्याशियों को मिलकर जिताया जाए.

Advertisement

भाजपा पर हमला बोलते हुए शैलजा ने कहा कि बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. आर्थिक व्यवस्था का बुरा हाल है. महंगाई आसमान छू रही है और क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल है, लेकिन सरकार कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. शैलजा ने कहा कि कांग्रेस जाति की रानजीति नहीं करती है. हम 36 बिरादरी की बात करते हैं. भाजपा भाई को भाई से लड़ाने का काम करती, हम ऐसा नहीं करते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement