Advertisement

PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद घिरे हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष, CM खट्टर बोले- मैं नहीं, देश जवाब देगा

बीजेपी ने हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने कहा कि भान ने प्रधानमंत्री के लिए ओछे और अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया है. इसका जवाब देश देगा. दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने यमुनानगर में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए देश के प्रधानमंत्री और हरियाणा के सीएम के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर दी.

पीएम पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष के आपत्तिजनक बयान पर सीएम खट्टर का पलटवार पीएम पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष के आपत्तिजनक बयान पर सीएम खट्टर का पलटवार
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 23 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:30 AM IST

सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल का मामला लगातार सुर्खियों में है. इस बीच बीजेपी ने हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने कहा कि भान ने प्रधानमंत्री के लिए ओछे और अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया है. इसका जवाब देश देगा.

Advertisement

दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने यमुनानगर में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए देश के प्रधानमंत्री और हरियाणा के सीएम के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर दी. 

उदयभान ने कहा कि बीजेपी घोटालेबाजों और भ्रष्टाचारियों की सरकार है. आज हरियाणा प्रदेश पूरी तरह से कर्ज के जाल में फंस चुका है और सरकार की तरफ से पूछने वाला कोई नहीं है. मुख्यमंत्री आराम की नींद सो रहें है, उन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष यहीं नहीं रुके, उन्होंने पीएम और सीएम का नाम लिए बिना अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर डाला, जिसे लेकर अब वह बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. 

सीएम खट्टर ने की आलोचना

उदयभान सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी ने इसकी आलोचना की. हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि परिवारवाद में डूबी पार्टी और परिवारवाद की मानसिकता के गुलाम लोग नहीं समझ पाएंगे कि 
देश के 140 करोड़ लोगों को माननीय प्रधानमंत्री जी और हरियाणा के पौने तीन करोड़ लोगों को मैं अपना परिवार मानता हूं. कांग्रेस को मैं नहीं हमारे परिवार के यही लोग जवाब देंगे.

Advertisement

'कांग्रेस में बौखलाहट है'

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  जी के नेतृत्व में महिला आरक्षण के साकार होने, G-20 और चंद्रयान 3 की अपार सफलता से कांग्रेसियों में बौखलाहट है. हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सिंह का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. देश और प्रदेश के सर्वोच्च नेताओं के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने से मर्यादा तार-तार हुई है. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष को तत्काल क्षमा मांगनी चाहिए.

'पीएम के माता-पिता पर भी पहले टिप्पणी कर चुकी कांग्रेस'

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष पर पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे न केवल भाजपा सदस्यों बल्कि देश के लोगों में भी दर्द और पीड़ा पैदा हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने पहले भी न केवल उनके बल्कि उनके माता-पिता के खिलाफ भी इसी तरह की बेस्वाद और आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं.

पूर्व त्रिपुरा सीएम ने भी साधा निशाना

वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भान की टिप्पणी का वीडियो शेयर करते हुए त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के हरियाणा प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने पूछा कि क्या किसी विपक्षी नेता ने कांग्रेस नेता की टिप्पणी की निंदा की है?हरियाणा कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए देब ने भान की टिप्पणी को विपक्षी दल की विकृत मानसिकता का प्रतिबिंब करार दिया. उन्होंने कहा कि क्या ये राहुल गांधी की प्यार की दुकान है.

Advertisement

उदयभान सिंह ने दी सफाई

कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को मुद्दों से ध्यान भटकाने की कला है. मैंने जो कहा है वो ये कहा है कि ये मैंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदर्भ में बात कही थी. अब अगर किसी को बुरा लगी हो तो मैं उसके लिए खेद भी प्रकट कर सकता हूं. लेकिन ये हरयाणवी में बात करने का एक तरीक़ा है. भाजपा के नेता जिस तरीक़े से संसद में शब्दावली का इस्तेमाल करते हैं, क्या वो शर्मनाक नहीं है. हमने तो सिर्फ हरियाणवी लहजे का इस्तेमाल किया है, जो कि हंसी मज़ाक में अमूमन इस्तेमाल होता है और मैं अपने इस बयान पर कायम हूं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement