Advertisement

हरियाणा: 'जल्द घर आऊंगा' भाई से किया वादा नहीं निभा पाए DSP सुरेंद्र सिंह, माफिया ने डंपर से कुचलकर ली जान

डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई मर्डर केस में हरियाणा पुलिस ने चार-पांच लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई (फाइल फोटो) डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई (फाइल फोटो)
मंजीत नेगी/सतेंदर चौहान
  • नूंह,
  • 19 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST
  • डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की खनन माफिया ने डंपर से कुचलकर हत्या की
  • इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

हरियाणा के तावडू (नूंह) में डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की खनन माफिया ने डंपर से कुचलकर बेरहमी से जान ले ली. अवैध खनन की सूचना मिलने पर मंगलवार को डीएसपी बिश्नोई तावडू हिल इलाके में छापेमारी करने गए थे. उन्होंने अवैध तरीके से पत्थर लेकर आ रहे डंपर को हाथ देकर रोकने का इशारा किया, लेकिन गाड़ी की स्पीड तेज करते हुए ड्राइवर उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गया. इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

डीएसपी बिश्नोई कुरुक्षेत्र के रहने वाले थे. कहा जा रहा है कि वह तीन महीने बाद रिटायर होने वाले थे. इस हादसे के बाद हर कोई सन्न है. उनके परिवार में मातम पसर गया है. उनके दो बच्चे हैं. एक बेटी बेंगलुरु में बैंक में कार्यरत है और बेटा कनाडा में पढ़ाई कर रहा है. डीएसपी के छोटे भाई अशोक को-ऑपरेटिव बैंक में ऑफिसर हैं. उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब 8 बजे ही बड़े भाई से फोन पर बात हुई थी. उन्होंने कहा था कि जल्द ही घर आऊंगा. डीएसपी के परिजनों ने कहा कि उनकी अंतिम विदाई सारंगपुर (हिसार) के पास आदमपुर में होगी.

डीएसपी के परिवार को एक करोड़ रुपये, एक सदस्य को नौकरी भी
इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया कि नूंह में जान गंवाने वाले डीएसपी के परिवार को एक करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिलेगी. डीएसपी को सरकार शहीद का दर्जा देगी. उन्होंने कहा कि नूंह में हुई घटना दुखदायक है. प्रदेश में खनन माफिया पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. माइनिंग इलाके के पास चौकियां बनाई जाएंगी. अंतरराज्यीय बॉर्डर पर भी चौकियां बनाई जाएंगी.

Advertisement

खट्टर ने ने डीजीपी पीके अग्रवाल और नूंह के एसपी से भी बात की है. उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली. इधर, प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि डीएसपी की हत्या के दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने डीजीपी से कहा कि अन्य जिलों की भी पुलिस अगर लगानी पड़े तो तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.

पुलिस ने चार-पांच लोगों को हिरासत में लिया
इस मामले में हरियाणा पुलिस ने चार-पांच लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि वारदात को अंजाम देने के बाद डंपर लेकर आरोपी किधर गया होगा.

हरियाणा के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर संदीप खिरवार ने कहा कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है. हमें उम्मीद है बहुत जल्द हम आरोपियों को पकड़ लेंगे. अभी तक डंपर रिकवर नहीं हुआ है. इस मामले में कुछ अहम जानकारियां मिली हैं. वारदात के वक्त सुरेंद्र सिंह का निजी स्टाफ और चार पुलिसकर्मी उनके साथ था.

डीएसपी की हत्या पर राजनीति शुरू
डीएसपी की हत्या पर हरियाणा में राजनीति भी शुरू हो गई है. हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राज्य में विधायकों को धमकियां मिल रही हैं और पुलिस अधिकारी मारे जा रहे हैं. हमने सदन में अवैध माइनिंग का मुद्दा उठाया था. कानून-व्यवस्था का क्या हाल है, ये आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं.

Advertisement

हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान का कहना है कि राज्य में अवैध खनन सरेआम हो रहा है. इस साल माइनिंग के चलते पांच लोगों की जान गई. डीएसपी का मर्डर बिगड़ते कानून-व्यवस्था का उदाहरण है. वहीं, हिसार से बीजेपी सांसद बिजेन्दर सिंह का कहना है कि यह बहुत ही गंभीर घटना है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सरकार को तुरंत कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement