Advertisement

हरियाणा में किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा चुनाव? CM मनोहर लाल खट्टर ने दिया ये जवाब 

हरियाणा में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बदलने की खबरों के बारे में CM खट्टर ने कहा कि यह पार्टी का फैसला है जो ठीक होगा पार्टी तय करेगी. इसके अलावा जेजेपी तोड़ने के साथ गठबंधन पर उन्होंने कहा कि अभी कोई ऐसा फैसला नहीं है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2024 में खत्म हो जाएगा. यहां बीजेपी का सीएम फेस कौन होगा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आजतक से बातचीत में बताया कि यह बीजेपी का संसदीय बोर्ड तय करेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी में कोई व्यक्ति खुद से यह तय नहीं करता है. 

वहीं जेजेपी के साथ गठबंधन में सरकार कैसी चल रही है, इस पर सीएम खट्टर ने कहा कि वैसे तो हमारी सरकार ठीक चल रही है, लेकिन बहुमत की सरकार ज्यादा अच्छी होती है. गठबंधन की सरकार में समझौते करने पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगा कि अगली बार बहमुत की सरकार बने.  

Advertisement

'सही मायने में अखंड भारत का सपना अब हुआ साकार', CM खट्टर ने क्यों कहा ऐसा?

हरियाणा में बदला जाएगा CM? खट्टर ने दिया जवाब 

हरियाणा में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बदलने की खबरों के बारे में खट्टर ने कहा कि यह पार्टी का फैसला है जो ठीक होगा पार्टी तय करेगी. इसके अलावा जेजेपी के साथ गठबंधन पर उन्होंने कहा कि अभी कोई ऐसा फैसला नहीं है, लेकिन आलाकमान तय करेगा, अभी हम मिलकर सरकार चला रहे हैं.  

नूंह हिंसा पर बोले सीएम खट्टर

नूंह में जो सांप्रदायिक तनाव बढ़ा, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने तुरंत नूंह हिंसा पर कार्रवाई की, लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट की वजह से माहौल खराब हुआ, ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी.  

नूंह हिंसा पर मुख्यमंत्री खट्टर ने ऐसा क्या कहा कि बंगाल की CM ममता ने कर दी तारीफ, लेकिन...

Advertisement

जातीय जनगणना पर खट्टर ने क्या कहा?

बिहार में जातीय जनगणना के बाद अलग-अलग राज्यों में भी इसको लेकर मांग उठने लगी है. वहीं हरियाणा में जातीय जनगणना को लेकर किसी तरह की मांग है या नहीं, इस पर सीएम ने कहा कि हरियाणा में इस तरह की कोई मांग नहीं है और न ही जातीय जनगणना कराने का कोई विचार है.  

हरियाणा चुनाव और लोकसभा चुनाव एकसाथ होंगे?

हरियाणा में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा के चुनाव कराए जाएंगे? सीएम खट्टर ने कहा कि यह फैसला चुनाव आयोग और केंद्र सरकार का है. हम हर तरीके से तैयार हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement