Advertisement

हरियाणा के 25 थानों से 29000 लीटर शराब गायब

हरियाणा के फरीदाबाद के थानों से 29 हजार लीटर शराब गायब है. एक-दो जगह नहीं , शहर के 30 में से 25 थानों से 29 हजार लीटर शराब गायब होने से हड़कंप मच गया है.

फरीदाबाद पुलिस फरीदाबाद पुलिस
सचिन गौड़
  • फरीदाबाद,
  • 09 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST
  • फरीदाबाद के 30 में से 25 थानों से शराब गायब
  • विभिन्न मामलों में जब्त की गई थी ये शराब

हरियाणा के फरीदाबाद के थानों से 29 हजार लीटर शराब गायब है. एक-दो जगह नहीं, शहर के 30 में से 25 थानों से 29 हजार लीटर शराब गायब होने से हड़कंप मच गया है. इस मामले में अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं, जबकि सवाल उठ रहा है कि इतनी अधिक मात्रा में शराब गायब कैसे हुई?

Advertisement

फरीदाबाद पुलिस के 25 थानों के मालखाने से करीब 29000 लीटर शराब गायब हो गई. फरीदाबाद पुलिस ने करीब 50000 लीटर देसी और कच्ची शराब, करीब 30000 लीटर अंग्रेजी शराब, लगभग 3000 कैन बीयर जब्त की थी, जिसमें करीब 825 मुकदमे भी दर्ज किए गए थे. मामला अदालत में लंबित रहने के दौरान संबंधित थाने के मालखाने में शराब रखी जाती है.

मामला निपटने के बाद समय-समय पर इन्हें नष्ट करने की कार्रवाई की जाती है. इस साल फरीदाबाद के करीब 25 थानों से  करीब 20000 लीटर देसी और कच्ची शराब करीब 9000 लीटर अंग्रेजी शराब गायब हो गई. यह जानकारी कोई और नहीं बल्कि पुलिस के ही आंकड़े बयान कर रहे हैं. अब ऐसे में सवाल उठना जरूरी है कि आखिर इतनी तादाद में शराब गई.

आपको बताते चलें कि देसी शराब की बोतलें ज्यादातर प्लास्टिक की होती हैं और कच्ची शराब. जो बरामद की जाती है वह भी आमतौर पर बड़े कंटेनर यानी ड्रम आदि में रखी जाती है, जो कि प्लास्टिक के होते हैं लेकिन जब बात अंग्रेजी शराब की होती है तो वह भी करीब 9000 लीटर गायब है, जो कि कांच की बोतल में पैक होती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement