Advertisement

किसान आंदोलन: हरियाणा में अब 1 फरवरी शाम 5 बजे तक 14 जिलों में इंटरनेट सर्विस पर बैन

किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा की बीजेपी सरकार ने इंटरनेट बैन की समय सीमा को बढ़ा दिया है. हरियाणा में अब 1 फरवरी शाम 5 बजे तक इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया गया है.

हरियाणा सरकार ने इंटरनेट बैन पर रोक बढ़ाई  हरियाणा सरकार ने इंटरनेट बैन पर रोक बढ़ाई
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़ ,
  • 31 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST
  • हरियाणा में 1 फरवरी शाम 5 बजे तक इंटरनेट बैन
  • 14 जिलों में इंटरनेट सर्विस पर पाबंदी लागू
  • किसान आंदोलन को देखते हुए लिया फैसला

कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा की बीजेपी सरकार ने इंटरनेट बैन की समय सीमा को बढ़ा दिया है. हरियाणा में अब 1 फरवरी शाम 5 बजे तक इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया गया है. इस दौरान 14 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.

रविवार को हरियाणा की खट्टर सरकार ने वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सर्विस (2G/ 3G/ 4G/ CDMA/ GPRS), एसएमएस सर्विस (केवल बल्क एसएमएस) और सभी डोंगल सर्विस आदि पर लगे बैन की समय सीमा को बढ़ा दिया है. हरियाणा में अब 1 फरवरी शाम 5 बजे तक ये सेवाएं बंद रहेंगी. 

Advertisement

बता दें कि जिन जगहों पर ये सेवाएं बंद रहेंगी उनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, सिरसा, फतेहाबाद, चरखी दादरी, सोनीपत और झज्जर शामिल हैं. गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा के 17 जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई थी.

देखें: आजतक LIVE TV

मालूम हो कि गाजियाबाद बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत की भावुक अपील के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई जगहों के किसान कृषि कानूनों के विरोध में और मुखर होने लगे हैं. इसको लेकर मुजफ्फरनगर में किसानों ने महापंचायत बुलाई गई थी. साथ ही ऐलान किया किसान आंदोलन को और तेज किया जाएगा. मुजफ्फरनगर के बाद यूपी के बिजनौर और हरियाणा के जींद में भी महापंचायत बुलाई गई है.

साथ ही समर्थक गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के खिलाफ हुए प्रशासन के बर्ताव से गुस्से में हैं. ऐसे में एहतियात के तौर पर कई जगहों पर इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला किया गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement