Advertisement

हरियाणा: पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ दाखिल होगी चार्जशीट, मिली मंजूरी

हरियाणा के राज्यपाल ने पंचकूला के एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में सीबीआई को भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ मामले को आगे बढ़ाने और चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति दे दी है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फाइल फोटो) भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फाइल फोटो)
सतेंदर चौहान/वरुण शैलेश
  • चंडीगढ़,
  • 15 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

हरियाणा के राज्यपाल ने पंचकूला के एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में सीबीआई को भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ मामले को आगे बढ़ाने और चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति दे दी है. मौजूदा विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री होने की वजह से इस मामले में राज्यपाल की अनुमति के बाद ही चार्जशीट दाखिल की जा सकती थी. राज्यपाल के इस निर्देश के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Advertisement

नेशनल हेराल्ड की सहयोगी कंपनी एजेएल को प्लॉट अलॉट मामले में राज्यपाल ने सीबीआई से ये सिफारिश की है.  एफआईआर के मुताबिक, सीबीआई का आरोप है कि पंचकूला में असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड(एजेएल) को 1982 में प्लॉट अलॉट किया गया और 1992 तक इसमें कोई कंस्ट्रक्शन नहीं हुआ. इसके बाद हुडा (हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने प्लॉट का पजेशन वापस ले लिया. आरोप है कि वही प्लॉट कांग्रेस के सत्ता में लौटने के बाद साल 2005 में दोबारा एजेएल को अलॉट कर दिया गया. इस मामले में जांच के बाद सीबीआई ने केस दर्ज किया है.

इससे पहले फरवरी में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पंचकूला कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. हुड्डा के अलावा 33 अन्य लोगों के खिलाफ भी सीबीआई ने आरोपपत्र दाखिल की है. गुड़गांव में जमीन आवंटन से किसानों को हुए 1500 करोड़ रुपये के नुकसान के मामले में यह चार्जशीट दाखिल की गई है. सीबीआई शुक्रवार को पंचकूला कोर्ट में कागजों से भरी एक अलमारी लेकर पहुंची थी. सीबीआई के स्पेशल जज कपिल राठी की अदालत में चार्जशीच दाखिल की गई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement