Advertisement

गुरुग्राम समेत हरियाणा के सभी जिलों में 24 घंटे खुलेंगे रेस्तरां, डिप्टी सीएम चौटाला ने किया ऐलान

हरियाणा के गुरुग्राम समेत सभी जिलों में अब रेस्तरां 24 घंटे खुलेंगे. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कई विभागों की बैठक के बाद इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि जो रेस्तरां 24 घंटे खुले रहना चाहते हैं, उनपर बंद करने का दबाव नहीं बनाया जाएगा.

हरियाणा में अब 24 घंटे खुलेंगे रेस्तरां (फाइल फोटो) हरियाणा में अब 24 घंटे खुलेंगे रेस्तरां (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

गुरुग्राम समेत हरियाणा के सभी जिलों में 24 घंटे रेस्तरां खुले रहेंगे. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को कहा कि राज्य में अब रेस्तरां को 24 घंटे खोलने की अनुमति दी जाएगी. यह फैसला चौटाला की अध्यक्षता में हुई विभिन्न विभागों की बैठक में लिया गया. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि बैठक में श्रम और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अनूप धानक भी मौजूद थे.

Advertisement

मीटिंग के बाद चौटाला ने बयान में कहा, "भविष्य में हरियाणा में रेस्तरां 24 घंटे खुले रहेंगे. उन्हें रात में बंद करने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा." इसमें कहा गया है कि राज्य के रेस्तरां संघों के पदाधिकारियों ने हाल ही में चौटाला से मुलाकात की थी और मांग की थी कि राज्य सरकार उन्हें अपने प्रतिष्ठान 24 घंटे खुले रखने की अनुमति दे ताकि लोगों को उनकी सुविधा के अनुसार भोजन मिल सके. 

रेस्तरां बंद करने के लिए मजबूर नहीं कर सकेंगे: चौटाला

चौटाला ने अधिकारियों से कहा कि जो रेस्तरां 24 घंटे खुले रखना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं और किसी को भी उन्हें बंद करने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हालांकि इन रेस्तरां को श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन कराना होगा और पंजाब दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम, 1958 के अन्य नियमों और शर्तों का पालन करना होगा. 

Advertisement

दिल्ली में 24 घंटे खुल रहे 300 से ज्यादा रेस्तरां 

इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बीते साल अक्टूबर में राष्ट्रीय राजधानी में 300 से ज्यादा रेस्तरां, होटल, दवा की दुकानें, ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स को 24 घंटे सेवाएं देने की अनुमति दी थी. अखिल भारतीय व्यापारियों के परिसंघ (CAIT) ने इसको लेकर मांग की थी. उनका कहना है कि इससे व्यापार में 30 फीसदी की ग्रोथ होगी. उन्होंने आगे कहा कि महानगरों के लिए नाइट लाइफ एक अहम हिस्सा है. ऐसे में देश की राजधानी होते हुए भी दिल्ली इससे दूर थी. लेकिन एलजी के फैसले के बाद व्यापार कई गुना बढ़ जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement