Advertisement

गुरुग्राम में 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरी, मलबे में 8 लोग दबे, रेस्क्यू जारी

A four-storey building collapsed in Ullawas of Gurugram हरियाणा के गुरुग्राम के उल्लावास गांव में 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई है, जिसकी चपेट में 8 लोग आ गए हैं. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची राहत और बचाव टीम लोगों को मलबे से निकालने में जुटी हुई है.

A four-storey building collapsed in Gurugram (Courtecy- ANI) A four-storey building collapsed in Gurugram (Courtecy- ANI)
कुमार कुणाल
  • गुरुग्राम,
  • 24 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

गुरुग्राम के उल्लावास गांव में निर्माणाधीन 4 मंजिला इमारत गिर गई है. जब गुरुवार सुबह 5:00 बजे यह इमारत ढही, उस समय करीब 8 लोग इमारत के अंदर मौजूद थे. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग मलबे में दब गए हैं. सूचना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

इस मामले में बिल्डर की लापरवाही सामने आ रही है. गुरुग्राम के एसडीएम संजीव सिंगला का कहना है कि यह बिल्डिंग बिना किसी टेक्निकल एक्सपर्टाइज के बनाई जा रही थी. उन्होंने बताया कि करीब 150 लोग राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं. राहत और बचाव टीम के साथ जिला प्रशासन, स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन टीम भी लोगों को मलबे से निकालने का काम कर रहे हैं. इस निर्माणाधीन इमारत की चपेट में आसपास की इमारतें भी आ गई हैं. इसकी चपेट में आने वाली इमारतों को भी नुकसान हुआ है. जब सुबह यह हादसा हुआ, उस समय लोग सो रहे थे. जेसीबी से मलबे को हटाया जा रहा है. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए.

गुड़गांव पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सुभाष बोकन ने समाचार एजेंसी पीटीआई का बताया कि राहत और बचाव टीम भारी कंक्रीट और लोहे की छड़ें हटाकर मलबे में दबे मजदूरों की तलाश कर रहे है. उनको बचाने की कोशिश की जा रही है. दमकल विभाग के अधिकारी इशाम सिंह ने कहा, 'राहत और बचाव टीम को भारी कंक्रीट और लोहे की छड़ों और मलबा को हटाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.' उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त इमारत की चौथी मंजिल पर लेंटर डालने का काम चल रहा था. पुलिस इस बिल्डिंग के मालिक की तलाश में जुट गई है. वह उल्लावास गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

Advertisement

यह पहली बार नहीं, जब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में इमारत ढही है. इससे पहले पिछले साल ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी इलाके में एक इमारत ढह गई थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने 24 लोगों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या समेत कई धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया था. साथ ही कई लोगों को गिरफ्तारी भी की गई थी.

इस घटना के पीड़ित परिवारों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया था. साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों और प्रोजेक्ट मैनेजर व असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर को निलंबित कर दिया गया था. इन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी. इसके अलावा मामले की जांच मेरठ आयुक्त को सौंप दी गई थी.

इसके बाद अवैध रूप से इमारत निर्माण के खिलाफ अभियान शुरू किया गया था. इस दौरान काफी संख्या में लोगों के खिलाफमामले दर्ज किए गए थे और कई इमारतों को सील किया गया था. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की कई जर्जर और अवैध इमारतों को खाली भी कराया गया था.

गुरुवार सुबह जो निर्माणाधीन बिल्डिंग ढही, वो गुरुग्राम के उल्लावास के सेक्टर- 65 में स्थित है. इस इमारत हादसे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. इमारत के मलबे में दबे लोगों के बारे में भी अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. एनडीआरएफ की 3 टीमें भी राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंच चुकी है. इस निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से ठीक पहले इलाके में जोरदार बारिश हुई थी. बारिश को भी इमारत ढहने की वजह माना जा रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement