Advertisement

CAA: नागरिकता के बहाने सोनिया गांधी पर BJP का निशाना

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ देश में लगातार विरोध किया जा रहा है. वहीं कांग्रेस भी इस कानून को लेकर अपना विरोध दर्ज करवा रही है. अब कांग्रेस के विरोध पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तंज कसा है.

सोनिया गांधी (फाइल फोटो) सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

  • सीएए पर कांग्रेस के विरोध पर बीजेपी का तंज
  • सोनिया गांधी ने भी यहां की नागरिकता ली: अनिल विज

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ देश में लगातार विरोध किया जा रहा है. वहीं कांग्रेस भी इस कानून को लेकर अपना विरोध दर्ज करवा रही है. अब कांग्रेस के विरोध पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तंज कसा है.

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, 'सोनिया गांधी इटली से यहां आई थीं और उन्होंने नागरिकता ली थी, लेकिन ये लोग पाकिस्तान में सताए गए हमारे हिंदू और सिख भाइयों को मिल रही नागरिकता का विरोध कर रहे हैं. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान भी उनके समूह का हिस्सा हैं. वे एक ही भाषा बोलते हैं.'

Advertisement

दरअसल, कांग्रेस के जरिए नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) पर विपक्ष पर हमलावर है. विपक्ष का कहना है कि ये कानून भेदभावपूर्ण है. वहीं कांग्रेस अब नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के विरोध में भी आ गया है.

कांग्रेस ने एनपीआर की प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जनगणना में जो नए मानक लगाए गए हैं, कृपा करके उन्हें हटाया जाए. कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि इससे मानवता पर चोट हो रही है, जिसे हिंदुस्तान कभी स्वीकार नहीं करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement