Advertisement

नफे सिंह हत्याकांड: लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान ने ली हत्या की जिम्मेदारी

हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश प्रमुख नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान ने ली है. कपिल सांगवान ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि मैंने ही नफे सिंह को मरवाया है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
अरविंद ओझा
  • चंडीगढ़,
  • 28 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश प्रमुख नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान ने ली है. कपिल सांगवान ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि मैंने ही नफे सिंह को मरवाया है. फिलहाल पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट की जांच कर रही है. कपिल ने कहा कि नफे सिंह की गैंगस्टर मंजीत महल से गहरी दोस्ती थी. नफे सिंह मनजीत महल के भाई संजय के साथ प्रॉपर्टी कब्जा करने का काम करते थे. जो मेरे दुश्मन से हाथ मिलाएगा उसका अंजाम यही होगा. कपिल ने कहा कि मेरे जीजा और मेरे दोस्तों के मर्डर में इसने महल को सपोर्ट किया था. इनकी दोस्ती का मैं साथ में फोटो डाल रहा हूं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हरियाणा INLD नेता नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा!

'जो मेरे दुश्मनों को सपोर्ट करेगा मैं उसके दुश्मनों को सपोर्ट करूंगा'
गैंगस्टर कपिल सांगवान ने कहा कि जो मेरे दुश्मनों को सपोर्ट करेगा मैं उसके दुश्मनों को सपोर्ट करूंगा और पूरी 50 गोलियां उसका इंतजार करेगी. नफे सिंह ने पावर में रहकर जितने लोगों की जमीन कब्जा की और हत्या की पूरे बहादुरगढ़ को पता है. लेकिन इसकी पावर की वजह से कोई कुछ नहीं भूल पाया. गैंगस्टर ने कहा कि अगर पुलिस मेरे जीजा और मेरे दोस्तों के मर्डर पर इतनी एक्टिव होती तो मुझे ये करने की जरूरत नहीं होती.

हमलावरों ने करीब 50 राउंड फायरिंग की
नफे सिंह की हत्या से सियासी बवाल मचा हुआ है और राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. हमलावरों ने करीब 50 राउंड फायरिंग की और हमले में नफे सिंह और उनके एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई जबकि 3 निजी सुरक्षागार्डों को भी आई चोटें आई. नफे सिंह पर गोलियां बरसाने वाले हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. कार में पांच लोग सवार थे जिसमें से दो हमलावरों की तस्वीरें दिख रही हैं.

Advertisement

ड्राइवर को बोले- तूझे जिंदा छोड़ रहे हैं... 
मर्डर के बाद हमलावर गाड़ी चालक व नफे राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय सिंह को धमकी देते हुए कहकर गए कि, 'तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं, जाकर इनके घर बता दियो.' इस मामले में पुलिस ने राकेश उर्फ संजय के बयान पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी और चाचा ससुर कर्मवीर राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र सतीश राठी, पोते गौरव व राहुल व पांच अन्य के खिलाफ किया मामला दर्ज किया है.

कौन है गैंगस्टर कपिल सांगवान? 
गैंगस्टर कपिल सांगवान पर दिल्ली में बीजेपी किसान मोर्चा के पदाधिकारी सुरेंद्र मटियाला की हत्या का इल्जाम है. पुलिस सूत्रों की मानें तो सांगवान फर्जी पासपोर्ट पर साल 2020 में ही भारत से भाग कर यूके पहुंच गया था. इसके बाद उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया. फिलहाल उसका केस इंटरपोल के पास है. लेकिन ये भी हक़ीक़त है कि वो ब्रिटेन से बैठे-बैठे ही भारत में जुर्म की वारदातों को अंजाम देता रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement