Advertisement

किसान आंदोलन: हरियाणा सरकार ने 17 जिलों में लगाई इंटरनेट सेवाओं पर रोक

किसान आंदोलन की आग अभी शांत नहीं हुई हैं. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जहां किसान आंदोलन को लेकर महापंचायत हो रही है, तो वहीं हरियाणा में भी किसान आंदोलन की आग न भड़के, इसके लिए हरियाणा सरकार ने बड़ा निर्णय करते हुए इंटरनेट सेवाओें को बंद कर दिया है. 

हरियाणा सरकार ने लगाई इंटरनेट सेवाओं पर रोक हरियाणा सरकार ने लगाई इंटरनेट सेवाओं पर रोक
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 29 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST
  • 17 जिलों में कल शाम पांच बजे तक इंटरनेट रहेगा बंद 
  • तीन जिलों में पहले से ही बंद हैं इंटरनेट सेवायें 
  • 'शांति बनाए रखने के लिए लगाया बैन'

दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली गई ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद से पूरा देश सहमा हुआ है. जो भी हुआ, उसे लेकर राज्य सरकारें भी अलर्ट हो गई हैं. हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए 30 जनवरी की शाम पांच बजे तक कई जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है. 

इन जिलों में नहीं चलेगा इंटरनेट 
हरियाणा सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव से अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाली और सिरसा जिले में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं को 30 जनवरी 2021 की शाम पांच बजे तक के लिए बंद करने का निर्णय लिया है.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पहले ही सोनीपत, पलवल और झज्जर जिलों में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं और एसएमएस सर्विस पर गुरुवार शाम 5 बजे तक के लिए रोक लगा रखी थी.

देखें: आजतक LIVE TV  
 

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत बुलाई गई है. बड़ी संख्या में किसान पश्चिमी उत्तर प्रदेश से यहां जुटे. आरएलडी नेता जयंत चौधरी भी मुजफ्फरनगर की महापंचायत में शामिल हुये. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी मुजफ्फरनगर पहुंचे. दिल्ली की सीमाओं पर पुलिसिया कार्रवाई के बाद मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाई गई है. मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग सिसौली गांव पहुंचे हैं, यहां टिकैत के समर्थन में नारेबाजी भी की गई. ये समर्थक गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के खिलाफ हुए प्रशासन के बर्ताव से गुस्से में हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement