Advertisement

हरियाणा: अब JJP ने भी कहा- किसानों की दिक्कतें हल करे सरकार, एक्ट में शामिल हो MSP

किसानों के आक्रामक प्रदर्शन के बाद अब हरियाणा में बीजेपी की साथी JJP ने सवाल खड़े कर दिए हैं. अजय चौटाला का कहना है कि सरकार को एक्ट में MSP शामिल करने पर विचार करना चाहिए.

कृषि कानून पर JJP ने बदली अपनी राय कृषि कानून पर JJP ने बदली अपनी राय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST
  • हरियाणा की खट्टर सरकार के सामने चुनौती
  • सहयोगी दल JJP ने MSP को लेकर उठाई आवाज

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. पंजाब और हरियाणा में इसका व्यापक असर है, जिसकी आंच दिल्ली तक पहुंच रही है. हरियाणा में किसानों के आंदोलन ने जिस तरह तेजी पकड़ी है, उसके बाद अब मनोहर खट्टर सरकार में हिस्सेदार जननायक जनता पार्टी ने भी सवाल खड़े कर दिए हैं. JJP के अजय चौटाला ने कहा है कि सरकार को किसानों की मांग पर विचार करना चाहिए और MSP को एक्ट का हिस्सा बनाना चाहिए.

Advertisement

किसानों की मांगों पर केंद्र करे विचार. जो भी सर्वसम्मत हल हो उसे जल्दी से लागू कर किसानों को परेशानी को दूर किया जाना चाहिए. MSP को एक्ट में शामिल करने पर भी विचार करे केंद्र सरकार.#FarmersProtests pic.twitter.com/hAEmAQ4jHn

— AJAY SINGH CHAUTALA (@DrAjaySChautala) December 1, 2020


अजय चौटाला हरियाणा सरकार में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पिता हैं. किसानों के आंदोलन को लेकर अजय चौटाला ने कहा कि सरकार किसानों से बात कर रही है, हम चाहते हैं कि जल्दी इसका समाधान निकले. हमने सरकार से कहा है कि अन्नदाता परेशान होता हुआ अच्छा नहीं लगता है, ऐसे में जितनी जल्दी हल निकले सही है.

देखें: आजतक LIVE TV

अजय चौटाला बोले कि जब पीएम और कृषि मंत्री ये बोल रहे हैं कि MSP जारी रहेगी, तो उसे कानून में डाल दें. एक लाइन जोड़ने में क्या दिक्कत है, हरियाणा में MSP सबसे अधिक दी जा रही है. 

गौरतलब है कि हरियाणा में लगातार किसान संगठन और राजनीतिक दल दुष्यंत चौटाला की चुप्पी पर सवाल खड़े कर रहे थे. JJP को बड़ी संख्या में किसान, जाटों और खाप पंचायतों का समर्थन हासिल है ऐसे में किसानों के साथ हरियाणा में जैसे व्यवहार किया गया उसपर काफी सवाल खड़े हुए थे. 

बता दें कि बीते दिन ही एक निर्दलीय विधायक ने मनोहर खट्टर सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया. विधायक सोमबीर सांगवान का कहना है कि सरकार के राज में किसानों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया, ऐसे में वो अपना समर्थन वापस ले रहे हैं. हालांकि, खट्टर सरकार आंकड़ों के लिहाज से अभी मजबूत है लेकिन अगर JJP कुछ बड़ा कदम उठाती है तो हरियाणा की राजनीति में भूचाल आ सकता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement