Advertisement

'अब यहां क्यों आए हो?' हरियाणा में बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने पहुंचे JJP विधायक को महिला ने जड़ा थप्पड़

हरियाणा के कैथल में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए एक जेजेपी विधायक अपनी विधानसभा क्षेत्र में गए. जहां वो लोगों से बातचीत कर रहे थे इसी दौरान सामने खड़ी एक नाराज महिला ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. नाराज महिला का कहना था कि अब यहां क्यों आए हो?

हरियाणा में जेजेपी विधायक को महिला ने मारा थप्पड़ हरियाणा में जेजेपी विधायक को महिला ने मारा थप्पड़
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

हरियाणा के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. कैथल, यमुनानगर, पंचकूला समेत कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. कैथल में जब जननायक जनता पार्टी (JJP) विधायक ईश्वर सिंह गुहला बाढ़ के हालात का जायजा लेने पहुंचे तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा और इसी दौरान गुस्साई एक महिला ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. 

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जब विधायक वहां मौजूद लोगों से बात कर रहे थे तभी एक महिला ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक बाढ़ पीड़ितों से बातचीत कर रहे हैं, तभी वहां सामने खड़ी एक महिला किसी बात पर गुस्सा हो जाती है और उन्हें थप्पड़ मार देती है. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें घेरे में ले लेते हैं.  

Advertisement

बता दें हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है. जानकारी के मुताबिक, घग्गर नदी में आई बाढ़ की वजह से गुहला विधानसभा क्षेत्र के भाट उफान के कारण विधायक ईश्वर सिंह स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे और भाटिया गांव में ऐसे हालात को लेकर महिला नाराज थी.  

 

बांध टूटने से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात

वहीं विधायक ने न्यूज एजेंसी से कहा कि वह स्थिति का जायजा लेने के लिए गए थे, लेकिन बंधा (छोटा बांध) टूटने की वजह से गांव में जलभराव हो गया. इससे नाराज महिला और कुछ अन्य लोगों ने उन पर हमला कर दिया. महिला ने कहा कि अब यहां क्यों आए हो? 

सिंह ने बताया, "महिला ने उनसे कहा कि अगर मैं चाहता तो 'बांध' नहीं टूटता. हालांकि मैंने उसे समझाया कि यह एक प्राकृतिक आपदा थी और पिछले कुछ दिनों के दौरान भारी बारिश हुई थी." हालांकि, उन्होंने पुलिस से महिला के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के लिए नहीं कहा है. उन्होंने कहा, ''मैं नहीं चाहता कि उसने जो किया उसके लिए कोई कार्रवाई की जाए.'' 

Advertisement

घग्गर नदी में आए उफान से कई गांव प्रभावित

हाल की बारिश के बाद घग्गर नदी में आए उफान से पंजाब और हरियाणा के कई गांव प्रभावित हुए हैं. दोनों राज्यों में राहत उपाय युद्ध स्तर पर चल रहे हैं क्योंकि क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद कई हिस्सों में बाढ़ आ गई है. हरियाणा में सीएम खट्टर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया.  

अलर्ट मोड पर 5 जिले 

यमुनानगर, कैथल, पंचकूला भी बारिश से प्रभावित जिलों में शामिल हैं. इन जिलों की खास बात ये हैं कि यहां से पानी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. हालांकि, इसके चलते जींद, फतेहाबाद, फरीदाबाद,पलवल, सिरसा जैसे जिलों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया. पानी आगे बढ़ने से इन जिलों के लिए खतरा पैदा हो गया है. ऐसे में जरूरत के हिसाब से कई जगहों पर एनडीआरएफ/आर्मी की टीम भी लगाई गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement