Advertisement

हरियाणा में बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत, राजनाथ, शाह के बाद अब पीएम मोदी की बारी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारी की जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.(फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.(फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखें भले ही घोषित नहीं हुई हैं, मगर भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने अभी से ही पूरी ताकत झोंक दी है. 22 दिन के भीतर बीजेपी के शीर्ष तीन नेताओं की रैली राज्य में लग गई. जिसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहले ही रैली कर चुके हैं. अब आठ सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बारी है. बताया जा रहा है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से निकाली जा रही जनआशीर्वाद यात्रा का आठ सितंबर को रोहतक में समापन होगा. इस रैली में प्रधानमंत्री मोदी भाषण देकर पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाएंगे.

Advertisement

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर माहौल बनाने के लिए बीते 18 अगस्त से जन आशीर्वाद यात्रा आयोजित हो रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. बीजेपी के राज्य चुनाव प्रभारी और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मंत्रिमंडल के सहयोगी भी यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के कार्यक्रम में शामिल हुए.

जन आशीर्वाद यात्रा शुरू होने से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 16 अगस्त को जींद में आस्था रैली कर चुनावी बिगुल फूंका था. राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों से गुजरते हुए यह यात्रा आखिरी पड़ाव रोहतक में आठ सितंबर को पहुंचेगी. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन सभा को संबोधित करेंगे.

तीन लाख पन्ना प्रभारी जुटेंगे

Advertisement

बीजेपी के हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद यादव ने Aajtak.in को बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा के समापन पर आठ सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी रोहतक में रैली करेंगे. इस रैली में राज्य के कुल 20 हजार बूथों के तीन लाख से ज्यादा पन्ना प्रभारी भाग लेंगे. इसके अलावा भी पीएम मोदी को सुनने के लिए जनता उमड़ेगी. आठ सितंबर की सभी तैयारियां तेजी से चल रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement