Advertisement

हरियाणाः मानेसर घोटाले के आरोपी को कमिश्नर नियुक्त किया, CM खट्टर ने दिलाई शपथ

हरियाणा के चर्चित मानेसर जमीन घोटाले में आरोपी अफसर टीसी गुप्ता को सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट के बावजूद खट्टर सरकार ने राइट टू सर्विस कमीशन का कमिश्नर नियुक्त कर दिया है. उन्हें सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ही शपथ दिलाई.

टीसी गुप्ता को शपथ दिलाते सीएम खट्टर टीसी गुप्ता को शपथ दिलाते सीएम खट्टर
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

हरियाणा के मानेसर के एक जमीन घोटाले में आरोपी रिटायर्ड आईएएस अफसर टीसी गुप्ता को खट्टर सरकार ने राइट टू सर्विस कमीशन में कमिश्नर नियुक्त कर दिया है. उन्हें सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ही उन्हें शपथ दिलाई है. हैरानी की बात ये है कि सीबीआई ने हाल ही में अपनी स्टेटस रिपोर्ट में टीसी गुप्ता को आरोपी बताया था और कहा था कि उनके खिलाफ अब भी जांच चल रही है.

Advertisement

सीबीआई की ओर से 31 मई को हरियाणा सरकार को भेजी गई स्टेटस रिपोर्ट के मुताबिक, टीसी गुप्ता अभी भी इस मामले में आरोपी हैं और उनके खिलाफ जांच चल रही है. लेकिन इसके बावजूद सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट को दरकिनार कर उन्हें राइट टू सर्विस कमीशन का कमिश्नर बना दिया गया.

कमिश्नर नियुक्त करने वाली कमेटी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ ही मानेसर लैंड स्कैम के मुख्य आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बतौर नेता विपक्ष शामिल हैं. मानेसर लैंड स्कैम के वक्त टीसी गुप्ता कंट्री एंड टाउन प्लानिंग विभाग के तत्कालीन निदेशक थे.

वहीं, टीसी गुप्ता का कहना है कि यह तथ्यात्मक रूप से गलत है. मेरा कथित 'मानेसर लैंड स्कैम' से कोई लेना देना नहीं है. जांच के बाद सीबीआई और ईडी ने चार्जशीट दाखिल की है. मेरा नाम ना ही एफआईआर में था ना ही चार्जशीट में.

Advertisement

हरियाणा: पुलिस की थर्ड डिग्री से युवक की मौत का आरोप, ग्रामीणों ने की तोड़फोड़-आगजनी

गौरतलब है कि कुछ साल पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ही इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी और अब सीबीआई की रिपोर्ट को दरकिनार करते हुए आरोपी अफसर को एक अहम प्रशासनिक पद दिया गया है. मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें शपथ दिलाई है. आईएएस अफसर टी सी गुप्ता 31 मई को ही हरियाणा सरकार से रिटायर हुए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement