Advertisement

विज बोले- धर्मांतरण कानून का नाम हरियाणा फ्रीडम ऑफ रिलीजन एक्ट

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में लाए जा रहे एंटी लव जिहाद कानून के बारे में कहा था कि वे 'लव जिहाद' शब्द से सहमत नहीं हैं, जिसका उपयोग मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू लड़कियों से प्रेम करने के संदर्भ में किया जाता है.

हरियाणा सरकार के कानून में जिहाद शब्द का इस्तेमाल नहीं होगा (सांकेतिक-पीटीआई) हरियाणा सरकार के कानून में जिहाद शब्द का इस्तेमाल नहीं होगा (सांकेतिक-पीटीआई)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 05 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST
  • कानून का नाम 'हरियाणा फ्रीडम ऑफ रिलीजन एक्टः विज
  • दुष्यंत चौटाला ने किया था लव जिहाद शब्द का विरोध
  • हरियाणा में दुष्यंत की जेजेपी का बीजेपी के साथ गठबंधन

राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के दवाब के आगे हरियाणा सरकार को झुकना पड़ गया. अब लव जिहाद कानून में जिहाद शब्द का इस्तेमाल नहीं होगा. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि इस कानून को हरियाणा सरकार 'हरियाणा फ्रीडम ऑफ रिलीजन एक्ट' नाम दे रही है.

राज्य सरकार की ओर से साफ किया गया कि लव जिहाद के खिलाफ लाए जा रहे हरियाणा सरकार के कानून में कहीं भी जिहाद शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के लव जिहाद शब्द पर ऐतराज जताने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस एक्ट में कहीं भी हिंदू या मुसलमान की बात नहीं कही गई है, बल्कि ये कानून प्यार की आड़ में लालच देकर, धोखा देकर या फिर दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन के खिलाफ लाया जा रहा है. इसमें कहीं भी लव जिहाद का जिक्र नहीं किया गया है.

Advertisement

अनिल विज ने कहा, 'इस कानून को "हरियाणा फ्रीडम ऑफ रिलीजन एक्ट" नाम दिया गया है. इसमें कहीं पर भी लव जिहाद की बात नहीं कही गई है.'

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र शुरू होते ही सत्र के पहले दिन कांग्रेसी विधायक काली पट्टियां बांधकर पहुंचे जिस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज साल के पहले सत्र का शुरुआती दिन था और सदन में राष्ट्र गीत तथा राष्ट्र गान का आज कांग्रेसी विधायकों ने अपमान किया है क्योंकि इन नेताओं ने राष्ट्र गीत और राष्ट्र गान के दौरान काली पट्टियां नहीं उतारी. इतना ही नहीं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा तो महामहिम राज्यपाल के सामने ही काली पट्टी बांधकर खड़े रहे.

दुष्यंत ने किया था विरोध

राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इन कांग्रेसी नेताओं पर कारवाई होनी चाहिए. इससे एक दिन पहले जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में लाए जा रहे एंटी लव जिहाद कानून के बारे में कहा कि वे 'लव जिहाद' शब्द से सहमत नहीं हैं, जिसका उपयोग मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू लड़कियों से प्रेम करने के संदर्भ में किया जाता है. चौटाला ने यह भी कहा कि अगर ऐसा कानून हो जोकि जबरदस्ती किए जाने वाले धर्मांतरण की जांच करता हो तो हम इसका समर्थन करेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement