Advertisement

गुरुग्राम में स्ट्रीट लाइट पर पेड़ गिरने से फुटपाथ पर दौड़ा करंट, 3 लोगों की मौत

गुरुग्राम में बारिश के बाद सड़क पर भरे पानी से बचने के लिए तीनों व्यक्तियों ने फुटपाथ का सहारा लिया, लेकिन उनको यह नहीं पता था कि जिस फुटपाथ पर चल रहे हैं. इस पर आगे जाकर उनका मौत इंतजार कर रही है.

करंट लगने से तीन लोगों की मौत करंट लगने से तीन लोगों की मौत
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम,
  • 01 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

गुरुग्राम में बारिश के कारण पेड़ टूटकर स्ट्रीट लाइट पर गिर गई. इस कारण स्ट्रीट लाइट का तार टूटकर नीचे फुटपाथ पर आ गया और नीचे जमा पानी के संपर्क में आने से फुटपाथ पर करंट दौड़ गया था. इसके संपर्क में आने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना गुरुग्राम के इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के पास की है. 

Advertisement

तीन लोग अपने दफ्तर से काम कर वापस घर लौट रहे थे. तीनों को इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन जाना था. सड़क किनारे पानी से बचने के लिए तीनों फुटपाथ पर चढ़ गए. फुटपाथ के किनारे स्ट्रीट लाइट की खुली तार पड़ी थी. यह तार फुटपाथ के पास बारिश के बाद सड़क के किनारे भरे पानी के संपर्क में आ गई थी. इससे पानी में और फुटपाथ पर करंट आ गया था. 

मेट्रो स्टेशन जा रहे तीनों लोग फुटपाथ पर उस जगह पहुंचते ही करंट की चपेट में आ गए. इस वजह से तीनों की दर्दनाक मौत हो गई.  मरने वालों की पहचान दिवेश, जयपाल और वारिस आजम के रूप में हुई है. परिजनों का आरोप है कि जिस तरह से सड़क के किनारे खुली तार पड़ी हुई थी, इसमें बिजली विभाग की लापरवाही साफ दिखती है. 

Advertisement

परिजन का कहना है कि बिजली विभाग की एक लापरवाही ने तीनों की जान ले ली. वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि यदि बाकी लोग एहतियात नहीं बरतते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. न जानें कितने लोगं की जान जाती, क्योंकि इफ्को चौक और इफ्को मेट्रो स्टेशन होने के चलते यहां बड़ी तादाद में लोगों का आवागमन होता रहता है. 

मृतकों में वारिस आजम बिहार का रहने वाले थे और गुरुग्राम के मानेसर में वेवल प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी में पिछले 15 साल से नौकरी करते थे.इसी तरह जयपाल वजीराबाद में सीजे लॉजिस्टिक में नौकरी करते थे. वहीं देवेश उत्तर प्रदेश का रहने वाले थे जो कि मानेसर में नौकरी करते थे.  सभी मेट्रो से घर जाने के लिए इफ्को चौक की ओर जा रहे थे. तभी हदासे का शिकार हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement