Advertisement

हरियाणा के हिसार में दीवार गिरी, 3 महीने की मासूम समेत 4 बच्चों की मौत

हिसार में ईंट भट्टे की दीवार गिरने से तीन महीने की मासूम समेत चार बच्चों की मौत हो गई. उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी चल रही थी, इसी दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

हिसार में दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत (सांकेतिक फोटो) हिसार में दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत (सांकेतिक फोटो)
प्रवीण कुमार
  • हिसार,
  • 23 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

हरियाणा के हिसार जिले में ईंट भट्टे की दीवार गिरने से चार बच्चे मलबे में दब गए. जब उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी उन्होंने दम तोड़ दिया. मृतकों में एक तीन महीने की एक बच्ची और 10 साल से कम उम्र के तीन बच्चे शामिल हैं. 

जानकारी के मुताबिक, ये घटना हिसार के नरनोद के बुढ़ाना गांव की है. यहां ईंट भट्टे की एक दीवार अचानक गिर गई, जिसमें ये चारों बच्चों दब गए और उनकी मौत हो गई. चारों का पोस्टमार्टम हिसार के जिला अस्पताल में किया जाएगा. 

Advertisement

रविवार की रात में हुआ हादसा 

दरअसल बुढ़ाना गांव में ईंट-भट्टों पर काम चल रहा था. करीब 25 मजदूर रात में काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक दीवार गिर गई, जिसमें 3 महीने की निशा, 9 साल का सूरज, 5 साल का विवेक और नंदिनी नाम की लड़की घायल हो गई. इन घायल बच्चों को अस्पताल के लिए ले जाया जा रहा था इसी दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.  

अस्पताल ले जाते समय बच्चों ने तोड़ा दम

ओमप्रकाश ने बताया कि रात को भट्टे पर काम चल रहा था. इसी दौरान ईंट की दीवार बच्चों पर गिर पड़ी. बच्चों को अस्पताल में ले जाने लगे तो उन्होंने दम तोड़ दिया. चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हिसार के सामान्य अस्पताल में ले जाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement