Advertisement

जीजा ने साली की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंका, बहन का पता न बता पाने पर हुई वारदात

हरियाणा के करनाल में 10 साल की एक बच्ची का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिला है. शव मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. जांच में हत्या करने की वजह और इसे अंजाम देने वाले का जो सच सामने आया वो चौंकाने वाला है.

जीजा ने साली को चाकू से गोदकर मारा जीजा ने साली को चाकू से गोदकर मारा
aajtak.in
  • करनाल,
  • 07 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

करनाल के घोघडीपुर फाटक के पास मंगलवार को एक बच्ची का शव बरामद किया गया था. बच्ची का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया था. उसके शरीर पर चाकू के हमले से बने जख्म के कई निशान थे. साथ ही रस्सी से भी उसका गला घोंटा गया था. पुलिस ने घटना की जांच शुरू की और बच्ची के जीजा को हत्या के आरोप में अरेस्ट कर लिया. 

Advertisement

अंबाला जीआरपी की टीम, करनाल जीआरपी की टीम , करनाल सीआईए की टीम और करनाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए आस पास से सीसीटीवी फुटेज खंगाले. एक सीसीटीवी फुटेज में बच्ची एक व्यक्ति के साथ जाती हुई नजर आई. फुटेज देखकर परिवार वालों ने बच्ची के साथ जा रहे शख्स की पहचान उसके जीजा के रूप में की. 

इसके बाद पुलिस ने जीजा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ में सारा मामला खुल गया. जीजा ने स्वीकर किया कि उसने ही चाकू से गोदकर मासूम की हत्या कर दी थी और शव को रेलवे ट्रैक पर लाकर फेंक दिया था. आरोपी ने हत्या के पीछे जो वजह बताई वो भी काफी मामूली है. 

आरोपी ने बताया कि उसकी शादी इस बच्ची की बहन से करीब डेढ़ साल पहले हुई थी. उसने लव मैरिज शादी की थी. उसकी पत्नी पिछले कुछ दिनों से घर से गायब थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी को शक था कि बच्ची उसकी पत्नी यानी अपनी बहन का ठिकाना जानती थी. आरोपी ने  बच्ची से पूछा भी कि उसकी बहन कहां है, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. 

Advertisement

इसके बाद वो बहला फुसला कर अपनी साली को रेलवे ट्रैक के पास ले जाकर चाकू से गोदकर और गले में रस्सी बांधकर मौत के घाट उतार दिया. फिर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंककर फरार हो गया. पुलिस आरोपी को कल कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी. वहीं बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

रिपोर्ट - कमलदीप

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement