Advertisement

नूंह में महिला को पति ने ही उतारा था मौत के घाट, पुलिस के आगे रची छेड़छाड़ और लूट की कहानी

हरियाणा के नूंह में मंगलवार और बुधवार की रात को महिला सुन्नति से छेड़छाड़ और गोली मारकर हत्या करने के का मामला सामने आया था. इसमें पुलिस की जांच में महिला के पति को ही आरोपी पाया गया है और गिरफ्तार किया गया है.

नूंह में महिला को पति ने ही उतारा था मौत के घाट, पुलिस के आगे रची छेड़छाड़ और लूट की कहानी नूंह में महिला को पति ने ही उतारा था मौत के घाट, पुलिस के आगे रची छेड़छाड़ और लूट की कहानी
aajtak.in
  • नूंह,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

हरियाणा में नूंह थाना बिछोर के अंतर्गत हाजीपुर गोहता गांव में मंगलवार और बुधवार की रात को महिला सुन्नति से छेड़छाड़ और गोली मारकर हत्या करने के पूरे मामले का नूंह पुलिस की सीआईए टीम ने कुछ घंटों में ही पर्दाफाश कर दिया है. हत्याकांड का मुख्य आरोपी मृतक महिला का पति इनायत ही है. जिसने पत्नी के चरित्र पर शक होने के चलते वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी इनायत से सीआईए पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त एक अवैध देसी कट्टा, एक खाली खोल व एक मोबाइल बरामद किया है.

Advertisement

दूसरे आरोपी को मुठभेड़ में लगी गोली

वहीं हत्याकांड के दूसरे आरोपी को भी सीआईए पुन्हाना पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा है. इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी सीधे पैर में गोली लगने से घायल हुआ है. जिसकी पहचान शाकिर पुत्र शेर मोहम्मद उर्फ शेरा निवासी तिरवाडा थाना बिछोर जिला नूंह के रूप में हुई है. मुख्य आरोपी इनायत ने वारदात को अंजाम देने के लिए शाकिर से अवैध हथियार लिया था. इस मुठभेड़ में सीआईए पुन्हाना प्रभारी निरीक्षक संदीप मोर को भी अंगूठे में गोली लगी है. मुठभेड़ के मामले में भी पुन्हाना थाना पुलिस ने दूसरे आरोपी शाकिर पर अलग से थाना सदर पुन्हाना में केस दर्ज किया है. इससे पहले भी शाकिर पर अपहरण, लूट, डकैती इत्यादि के 12 मुकदमे दर्ज हैं.

पति पर हुआ था पुलिस को शक, सही साबित हुआ

Advertisement

प्रदीप खत्री उप पुलिस अधीक्षक पुन्हाना ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि हाजीपुर गोहता गांव में हुए हत्याकांड के बाद पुलिस अधीक्षक नूंह विजय प्रताप के निर्देश पर पुलिस तेजी से जांच में जुटी थी. हत्याकांड के बाद सीआईए टीम ने शक जताते हुए पूछताछ के लिए मृतका के पति इनायत को ही हिरासत में लिया. जिससे पूछताछ में पुलिस का शक सही साबित हुआ. सीआईए टीम के मुताबिक इनायत को अपनी पत्नी सुन्नति पर किसी से अवैध संबंध को लेकर शक था. जिसके लिए उन्होंने रात में सिंचाई के दौरान हत्या का षड्यंत्र रचा. 

आरोपी शाकिर से इनायत ने हत्या के लिए अवैध हथियार लिया था. इनायत से पूछताछ के मुताबिक पुन्हाना सीआईए प्रभारी संदीप मोर के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी शाकिर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया . जो एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर खेड़ला बिजली बोर्ड के रास्ते से तिरवाड़ा की ओर जाने वाला था.

सीआईए प्रभारी को भी लगी गोली

सूचना के मुताबिक पुन्हाना जुरहेड़ा सड़क नाले पर नाकाबंदी की गई. थोड़ी देर बाद मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक आया. जिसने नाकेबंदी को देख भागते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस द्वारा पीछा करने से तेज गति में मोटरसाइकिल असंतुलित होकर पलट गई. वहीं नीचे गिरे युवक ने सीआईए टीम पर दोबारा फायरिंग की. पुलिस की ओर से भी अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की गई तो आरोपी के दाहिने पैर में एक गोली लगने से आरोपी घायल हो गया. इस दौरान सीआईए प्रभारी संदीप मोर सीधे हाथ के अंगूठे में गोली के छर्रे लगने से घायल हो गए, आरोपी युवक को काबू कर लिया गया. पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान शाकिर के रूप कराई.आरोपी से एक अवैध देशी कट्टा व मोटरसाइकिल बरामद की गई. घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जो खतरे से बाहर है.

Advertisement

पति ने पहले सुनाई थी लूट और छेड़छाड़ की कहानी
 
बता दें कि मंगलवार - बुधवार की रात बिछोर थाना के अंतर्गत हाजीपुर गोहता गांव में पति - पत्नी खेत में सिंचाई कर रहे थे. उसी दौरान महिला की हत्या कर दी गई थी. बिछोर थाना पुलिस ने पति इनायत की शिकायत पर चार अज्ञात नकाबपोश बदमाश के विरूद्ध केस दर्ज किया था. इनायत ने अपनी रची गई झूठी कहानी में बताया था कि दंपति से पहले लूटपाट की गई और फिर बदमाश उसकी पत्नी सुन्नति से छेड़छाड़ करने लगे. विरोध करने पर उन्होंने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक नूंह विजय प्रताप के निर्देश पर सीआईए पुन्हाना इस हत्याकांड की जांच में जुटी थी. कुछ घंटे के अंतर्गत ही टीम ने दो आरोपियों को दबोचकर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. घटना के लगभग 18 घण्टे बाद में पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया.

Input: कासिम खान

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement