Advertisement

Haryana Panchayat Election 2022: हरियाणा पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी, शाम 5 बजे तक डाले गए 64% वोट

Haryana Panchayat Election 2022 Live: हरियाणा पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान शुरू हुआ था. पहले चरण में 9 जिलो में ब्लॉक समिति और जिला परिषद के सदस्यों का चुनाव हुआ.

9 जिलों में हो रहा मतदान. 9 जिलों में हो रहा मतदान.
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

हरियाणा में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान रविवार को हुआ. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई, जोकि देर शाम तक चली. जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्यों के लिए यह मतदान हो रहा है. पहले चरण में भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर जिले (9 जिले) में मतदान हुआ.

पहले चरण के चुनाव में कुल 6148 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. इनमें 4,894 उम्मीदवारों ने पंचायत समितियों और 1,254 प्रत्याशियों ने जिला परिषदों के लिए ताल ठोकी है जिनका भाग्य आज ईवीएम में बंद हुआ. इन चुनावों में शाम 5 बजे तक 64.0 प्रतिशत वोटिंग हुई. सबसे जायदा पंचकुला में 71.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

Advertisement

इन चुनावों में दोपहर 3 बजे तक 50.3 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. सबसे जायदा पंचकुला में 59.3 प्रतिशत वोट डाले गए और सबसे कम मेंहद्रगढ़ में 46.2% वोट पड़े. वहीं दोपहर 12:30 बजे तक 9 जिलों में 26.9% वोटिंग हुई थी. 12:30 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान नूह में 33.1% हुआ था. जबकि, सबसे कम मतदान भिवानी में 22.6% हुआ था.

सिर्फ 9 जिलों में हो रहा मतदान

बता दें कि 9 जिलों के 49 लाख 67 हजार 92 वोटर हैं. 6019 पोलिंग बूथ पर 1278 पंचायत समिति सदस्यों और 175 जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान हुआ. जिन 9 जिलों में पहले चरण का मतदान हुआ, उन जिलों में सुरक्षा से लेकर अन्य सभी सुविधाओं से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी की गईं थी. मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी पोलिंग बूथ पर पीने के पानी, बिजली तथा व्हील चेयर आदि की व्यवस्था करवाई गई थी.

Advertisement

हरियाणा में 22 जिला परिषद हैं जिनमें 411 सदस्य हैं. सरपंच और पंचों के लिए नतीजों की घोषणा प्रत्येक चरण के मतदान के अंत में की जाएगी जबकि जिला परिषदों और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के नतीजों की घोषणा 27 नवंबर को की जाएगी. दूसरे चरण के चुनाव में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान 9 नवंबर को और सरपंचों और पंचों के लिए मतदान 12 नवंबर को होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement