Advertisement

हरियाणा के पानीपत में सिलेंडर ब्लास्ट, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत 

हरियाणा के पानीपत जिले में आज सुबह एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सुबह खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई थी. कमरे का गेट नहीं खुला, इसकी वजह से एक ही परिवार के छह लोगों की जान चली गई. 

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
सतेंदर चौहान
  • पानीपत,
  • 12 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

हरियाणा के पानीपत जिले में आज सुबह एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सुबह खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई थी. कमरे का गेट नहीं खुला, इसकी वजह से एक ही परिवार के छह लोगों की जान चली गई. 

पानीपत में सिलेंडर ब्लास्ट में छह लोगों की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पानीपत तहसील कैंप क्षेत्र में मृतक किराए पर रहते थे. सिलेंडर में आग कैसे लगी, इसका कोई खुलासा नहीं हो पाया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इस मामले की जांच में जुट गई है. 

Advertisement

इससे पहले मध्य प्रदेश के सतना में भी सिलेंडर ब्लास्ट का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया था. रविवार सुबह एक रेस्टोरेंट में रखे गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद जोरदार धमाका हुआ. इससे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हुआ.

ये भी पढ़ें- सतना में सिलेंडर ब्लास्ट, सामने आया दिल दहला देने वाला VIDEO 

जोधपुर में अब तक 24 लोगों की मौत 

जोधपुर में बारात जाने से पहले घर में हुए सिलेंडर ब्लास्ट में 50 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए थे. इस घटना में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. वहां शादी समारोह में खाना पकाने के दौरान सिलेंडर में धमाका हुआ था.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement