Advertisement

कुरुक्षेत्र में धरना दे रहे किसानों से पुलिस की झड़प, जीटी रोड खाली कराने पर जमकर बवाल

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में मंगलवार को किसान आंदोलन गरमा गया है. यहां नेशनल हाईवे खाली कराने पहुंची पुलिस से किसानों की झड़प हो गई है. हाई कोर्ट के आदेश पर हरियाणा पुलिस किसानों को हाईवे से हटा रही थी. तभी विवाद गहरा गया. यहां किसान सूरजमुखी की फसल को एमएसपी पर खरीदने की मांग कर रहे हैं.

कुरुक्षेत्र में पुलिस और किसानों में झड़प हो गई. कुरुक्षेत्र में पुलिस और किसानों में झड़प हो गई.
कमलजीत संधू/चंद्र प्रकाश
  • कुरुक्षेत्र,
  • 06 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस और किसानों के बीच झड़प हो गई है. यहां अपनी मांगों को लेकर किसान धरने पर बैठे हैं और दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे को जाम कर रखा है. कुरुक्षेत्र की पुलिस मंगलवार को जाम खुलवाने पहुंची थी, तभी विवाद बढ़ गया और किसान उग्र हो गए. पुलिस ने मोर्चा संभाला और लाठीचार्ज कर दिया. भीड़ पर कंट्रोल के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, जिसके बाद किसान तितर-बितर हो गए हैं.

Advertisement

पुलिस की कार्रवाई के बाद दिल्ली-अंबाला जीटी रोड खुल गया है. पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों से हाईवे खाली करवा लिया है. फिलहाल, अब अंबाला से दिल्ली की तरफ वाहनों का आना शुरू हो गया है.

दरअसल, कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमंडल में गुरनाम चढूनी की अगवाई भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने जीटी रोड जाम कर दिया है और धरना दे रहे हैं. ये किसान सूरजमुखी की फसल, एमएसपी पर खरीद और अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन में शामिल हुए हैं. हाल ही में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में किसानों के मुद्दे को लेकर एक याचिका लगाई गई थी.

किसान का अनूठा विरोध! जेवर बेच जुटाए पैसे, फिर सरकारी दफ्तर जाकर उड़ाए नोट

हाईकोर्ट ने हाईवे खाली कराने का दिया है आदेश

हाईकोर्ट ने हरियाणा पुलिस और कुरुक्षेत्र के स्थानीय प्रशासन को आदेश दिया है कि ये हाईवे देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है और इसे इस तरह से धरने-प्रदर्शन के नाम पर ब्लॉक नहीं किया जा सकता और स्थानीय प्रशासन को जल्द से जल्द हाईवे को खाली करवा कर ट्रैफिक को सुचारू करवाया जाए. जिसके बाद हरियाणा पुलिस की ओर से किसानों को जल्द से जल्द हाईवे को खाली करने के लिए कहा जा रहा था.

Advertisement

इससे पहले प्रशासन ने किसानों को नेशनल हाईवे-44  खाली करने के लिए 15 मिनट का समय दिया था. इस पर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह ने कहा था कि 15 मिनट भी क्यों... अभी कार्रवाई करो.

अब जगह-जगह जाम लगाने की खबरें...

पुलिस कार्रवाई के बाद किसानों ने नए सिरे से रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. अब किसान जगह-जगह पर जाम लगा रहे हैं. सोनीपत के गन्नौर पुगथला रोड पर गुरनाम सिंह चढूनी के किसान कार्यकर्ताओं ने जाम लगा दिया है. सोनीपत के गांव सरढ़ाना के नजदीक भी जाम लगाया है. सूचना मिलने के बाद सोनीपत और गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

'न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा'

फिलहाल, पुलिस ने किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. किसान नेता वीरेंद्र पहल ने कहा, जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा, तब तक ऐसे ही आंदोलन जारी रहेगा. पुलिस ने हमें बर्बरता से लाठियों से पीटा. हम इसका विरोध करते हैं.

गोहना

रोहतक-पानीपत नेशनल हाईवे पर भेंसवान गांव में किसानों ने जाम लगा दिया है. भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के किसानों ने नाराजगी जताई है और बीजेपी सरकार को किसान विरोधी बताया था.

रोहतक

हिसार नेशनल हाइवे-9 पर भैणी महाराजपुर में महम के पास किसानों ने रोड जाम किया है. 

Advertisement

'बृजभूषण की 9 जून तक हो गिरफ्तारी, नहीं तो...,' कुरुक्षेत्र महापंचायत के बाद टिकैत की चेतावनी

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement