Advertisement

नूंह हिंसा से मुश्किलों में कांग्रेस विधायक मामन खान, पुलिस ने पूछताछ के लिए तलब किया

हरियाणा के नूंह में हिंसा के मामले में पुलिस-प्रशासन ताबड़तोड़ एक्शन ले रहा है. पुलिस ने अब इस मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस विधायक मामन खान को तलब किया है. विधायक को नोटिस जारी किया है. हाल ही में विधायक पर आत्महत्या करने वाली एक लड़की के पिता को धमकाने का आरोप लगा था.

कांग्रेस विधायक मामन खान. (File Photo) कांग्रेस विधायक मामन खान. (File Photo)
कमलजीत संधू
  • चंडीगढ़,
  • 27 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हरियाणा पुलिस ने विधायक खान को नोटिस जारी किया है और पूछताछ के लिए तलब किया है. हालांकि, विधायक ने पुलिस नोटिस की जानकारी होने से इनकार किया है.

बता दें कि हरियाणा जिले के नूंह शहर में 31 जुलाई को ब्रजमंडल शोभायात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हो गई थी. इसमें दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की जान गई थी और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे. इस मामले में अब हरियाणा पुलिस ने अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है. हिंसा के बाद विधायक मामन खान चर्चा में आए थे. मामन नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका सीट से विधायक हैं. अब इस मामले में विधायक से भी पूछताछ करने की खबर आई है.

Advertisement

मामन खान को पुलिस के सामने पेश होना होगा

जानकारी के मुताबिक, नूंह पुलिस ने कांग्रेस विधायक मामन खान को सीआरपीसी की धारा 160 नोटिस दिया और पूछताछ के लिए तलब किया है. विधायक को पुलिस के सामने पेश होना होगा और हिंसा से संबंधित आरोपों पर अपना पक्ष रखना होगा.

'ब्रजमंडल यात्रा की अनुमति नहीं लेकिन जलाभिषेक कर सकेंगे श्रद्धालु', नूंह में तनाव के बीच बोले CM खट्टर

आत्महत्या करने वाली लड़की के पिता को धमकाने का भी आरोप

बता दें कि हाल ही में विधायक खान एक और विवाद में घिर गए हैं. उनके पैतृक गांव भादस में एक लड़की ने कुछ दिनों पहले आत्महत्या की थी. इस मामले में उन पर लड़की के पिता को धमकाने का भी आरोप है. बताया गया है कि पुलिस नूंह हिंसा और आत्महत्या मामले में भी पूछताछ कर सकती है.

Advertisement

मामन खान ने मोनू मानेसर पर दिया था बयान

मामन खान वहीं विधायक हैं, जिन्होंने कहा था कि मोनू मानेसर अगर मेवात आया तो प्याज की तरह फोड़ देंगे. नूंह हिंसा मामले में आरोपी मोनू मानेसर ने भी मामन को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. मोनू ने कहा था कि हिंसा की घटना को गौतस्करों ने अंजाम दिया है. ना मैंने किसी को उकसाने का काम किया है और ना मैं उस यात्रा में शामिल हुआ था. मोनू ने कहा था कि इस घटना के सीधे जिम्मेदार मामन खान हैं. उन्होंने मुस्लिमों से कहा है कि आओ मैं तुम्हारा सपोर्ट करूंगा. मैं इस लड़ाई में तुम्हारे साथ हूं. 

नूंह में फिर से शोभा यात्रा निकालने पर अड़े हिंदू संगठन, रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने लिया बड़ा फैसला

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement